iPhone जैसे डिस्प्ले और AI से लैस है ये सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 15000 रुपये से है कम
चीन की कंपनी Huawei के सब-ब्रांड ऑनर ने आज (16 अक्टूबर को) अपना नया स्मार्टफोन हॉनर 8एक्स भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.
नई दिल्ली : चीन की कंपनी Huawei के सब-ब्रांड ऑनर ने आज (16 अक्टूबर को) अपना नया स्मार्टफोन हॉनर 8एक्स भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. iPhone जैसे डिस्प्ले नॉच और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है. आपको बता दें कि ऑनर 8एक्स वास्तव में ऑनर 7एक्स का ही अपग्रेडेड वर्जन है.
ऑनर 8एक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ऑनर 8एक्स एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जिसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर एंड्रॉयड 8.1 ओरियो दिया गया है. इसमें 6.5 इंज का फल एचडी+ स्क्रीन दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है. इसमें HiSilicon Kirin 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट्स हैं : 4जीबी रैम/64जीबी, 6जीबी रैम/64जीबी और 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज.
ऑनर 8एक्स का कैमरा
ऑनर 8एक्स के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 20एमपी का है और सेकंडरी 2एमपी का. बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश दिया गया है. सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 16एमपी का कैमरा दिया गया है.
ऑनर 8एक्स की कीमत
ऑनर 8एक्स की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत पर आपको 4जीबी/64जीबी वाला वेरिएंट मिलेगा. 6जीबी/64जीबी वाला वेरिएंट 16,999 रुपये में मिलेगा और 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये होगी. इस स्मार्टफोन की खरीदारी आप अमेजन और ऑनर इंडिया की वेबसाइट से कर सकते हैं.