Honor 200 Lite Launched: स्मार्टफोन कंपनी ऑनर ने अपना नया Honor 200 Lite स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन का सबसे खास फीचर मैजिक कैप्सूल है, जो यूजर्स को आईफोन का एक्सपीरियंस देता है. इस फीचर आईफोन के डायनामिक आईलैंड फीचर जैसा है. मैजिक कैप्सूल एक नॉच है, जो स्क्रीन के ऊपर होता है.  ये आपके फ़ोन की ज़रूरी सूचनाएं दिखाने के लिए शेप बदल लेता है. Honor 200 Lite की कीमत 15,999 रुपये है. अमेजन इंडिया में इसकी सेल 26 सितंबर 2024 से शुरू होगी.

Honor 200 Lite Launched: FHD+AMOLED डिस्प्ले, Mediatek Dimensity 6080 प्रोसेसर  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Honor 200 Lite में  FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका हाई ब्राइटनेस मोड 1200, पीक ब्राइटनेस 2000nits है. स्मार्टफोन की स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.7 फीसदी है. फोन में 3240 HZ हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग फीचर दिया है, जो रात में भी फोन चलाने से आपकी आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है. Honor 200 Lite एंड्रॉइड 14 पर आधारित मैजिक 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. 

Honor 200 Lite Launched:  ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा 

Honor 200 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 108 MP, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का माइक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में काफी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स दिए गए हैं. फोटोग्राफी के लिए इसमें ऑटो फोटोग्राफी सीन रिक्गजनिशन फीचर है. स्मार्टफोन में 20 GB (12+8GB) रैम होगा. साथ ही 256 GB ROM होगा.   

Honor 200 Lite Launched: 4500 mAh बैटरी, मिलेंगे ये कलर वेरिएंट

Honor 200 Lite में 4,500mAh की बैटरी है, जिसे 35W रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट मिला है. स्मार्टफोन का 8G/256GB वेरिएंट अमेजन पर 17,999 रुपए पर लिस्ट हुआ है. SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ज के इस्तेमाल पर दो हजार रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. Honor 200 Lite स्टेरी ब्लू, सियान लेक और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.