अगर आप अभी 10,000 रुपये से कम का स्‍मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इतने सारे ऑप्‍शंस उपलब्‍ध हैं कि कोई भी उलझन में पड़ जाएग. नोकिया 2.1 से लेकर शाओमी रेडमी 6ए तक जैसे विकल्‍प इस कीमत से कम में उपलब्‍ध हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसे शानदार स्‍मार्टफोन्‍स के बारे में जिसकी कीमत तो 10,000 रुपये से कम है लेकिन ये फीचर्स में किसी से कम नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाओमी रेडमी 6ए

शाओमी ने रेडमी 6ए को भारत में सितंबर में लॉन्च किया था. यह स्मार्टफोन रेडमी 5A का अपग्रेडेड वर्जन है. इसे को भारत में 5,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. शाओमी रेडमी 6ए में 5.45-इंच HD+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और 720×1440 पिक्सेल रिजोल्यूशन दिया गया है. इसमें मीडियाटेक हीलियो ए22 क्‍वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 13एमपी का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5एमपी कैमरा दिया गया है. इस स्‍मार्टफोन में में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है. ऑपरेटिंग सिसटम के तौर पर इसमें एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित MIUI 9.6 दिया गया है. इस स्मार्टफोन को आप शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट या अमेजन से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

नोकिया 2.1

नोकिया 2.1 को 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. इसमें ऑपरेटिंग सिस्‍टम के तौर पर एंड्रॉयड ओरियो दिया गया है. नोकिया 2.1 में 5.5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 8जीबी स्टोरेज, 8एमपी रियर कैमरा और 5एमपी फ्रंट कैमरा और 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है. आप इस स्मार्टफोन को नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट और पेटीएम मॉल से खरीद सकते हैं.

ऑनर 7एस

ऑनर 7एस को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है. इसकी खरीदारी आप फ्लिटकार्ट से कर सकते हैं. इसकी कीमत 6,999 रुपये है. इसमें 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. डिवाइस में मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर के साथ 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है. ऑनर 7एस में 13एमपी का रियर कैमरा और 5एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. हालांकि, इस स्‍मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है. इसमें 3,020 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ EMUI 8.0 पर कार्य करता है.

रियलमी सी1

रियलमी सी1 को रियलमी 2 प्रो के लॉन्च इवेंट के दौरान ही लॉन्‍च किया गया था. इसकी कीमत 6,999 रुपये है और इसका सीधा मुकाबला शाओमी के रेडमी 6ए और ऑनर 7एस से है. रियलमी सी1 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. रियलमी सी1 में 6.2 इंच का एचडी+ नॉच डिस्प्ले है. यह एक यूनिबॉडी डिजाइन और एक ग्लॉसी बैक पैनल के साथ आता है. रियलमी सी1 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर ओएस 5.1 पर चलता है.

Vivo Y71i

इस स्मार्टफोन की कीमत 8,990 रुपये है और यह फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं. इस डिवाइस में 8एमपी रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है. सेल्‍फी के लिए इसमें 5एमपी का कैमरा है. Vivo Y71i में पावर बैकअप के लिए 3,360mAh की नॉन-रिमूवेबल Li-ion बैटरी दी गई है.