AI के जमाने में आपको ज्यादा गूगल करने और दिमाग लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. क्योंकि AI से जो पूछा जाता है वो उसका सटीक जवाब दे देता है. वहीं सटीक के साथ-साथ वो 2 से 4 जवाब और Alternate तैयार करके रखता है. खैर...बात यहां त्योहारी सीजन (Festive Season) की है. इस पूरे महीने में त्योहार ही त्योहार हैं. हरियाली तीज से लेकर, 15 अगस्त, रक्षाबंधन तक काफी त्योहार इस महीने पड़ रहे हैं. इन्हें अपनों साथ मनाने में और ही मजा है. और मजा तो तब आता है जब आप फनी Quotes, Stickers एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं. इसके लिए आप हेल्प ले सकते हैं WhatsApp, Instagram, Facebook पर मौजूद Meta AI की. आइए जानते हैं कैसे बनवा सकते हैं हरियाली तीज के Stickers और कैसे भेज सकेंगे Quotes. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Meta AI से हमने हिंदी और English दोनों में Hariyali Teej के Quotes और Stickers मांगे.

हिंदी में भेजें ये Quotes

  • आप अपने दोस्तों रिस्तेदारों को Meta AI की तरफ से सजेस्ट किए गए संदेश भेज सकते हैं. 
  • "आपके जीवन में खुशियों की हरियाली और प्रेम की बहार सदा बनी रहे! हरियाली तीज की शुभकामनाएं!"
  • "तीज की रातों में चाँद की चांदनी और दिलों में प्रेम की खुशबू हो! आपको और आपके परिवार को हरियाली तीज की बधाई!"
  • "जीवन की हरियाली में प्रेम के रंग भरें और तीज के त्योहार में खुशियों की बहार मनाएं! शुभकामनाएं!"
  • "तीज के इस पावन अवसर पर आपके जीवन में सुख, समृद्धि और प्रेम की बरसात हो! शुभकामनाएं!"
  • "आपके जीवन की हरियाली में खुशियों के फूल खिलें और तीज के त्योहार में प्रेम की मिठास बढ़े! शुभकामनाएं!"

इंग्लिश में भेजें ये Quotes

  • "Happy Hariyali Teej to my amazing friend! May this festival bring you happiness and prosperity."
  • "Wishing my dear friend a joyous Teej celebration! May your life be filled with love, laughter, and adventure."
  • "On this auspicious occasion of Hariyali Teej, I wish you all the best for your future endeavors. May you achieve great success and happiness."
  • "To my lovely friend, may Teej bring you closer to nature and fill your heart with peace and serenity."
  • "May our bond of friendship be as strong as the roots of the trees and as vibrant as the greens of Teej. Happy Hariyali Teej!"

Meta AI का ऑप्शन अब हर किसी के साथ आ चुका है. यानी एंड्रॉयड, iOS, Windows, Mac यूजर्स सभी अब Meta AI का यूज बड़े आराम से कर सकते हैं. मेटा केवल इंग्लिश में ही नहीं 14 भाषाओं में आपके सवालों के जवाब देता है. 

कितनी भाषाओं में जवाब देता है Meta AI?

English, Spanish, French, German, Italian, Portuguese, Dutch, Russian, Chinese (Simplified and Traditional), Japanese, Korean, Arabic, Hebrew, Hindi, Bengali, Turkish, Polish, Swedish, Danish, Norwegian, Finnish, Greek, Romanian, Czech, Slovak, Hungarian, Ukrainian, Croatian, Bulgarian, Slovenian, Estonian, Lithuanian, Latvian, Malay, Thai, Vietnamese, Indonesian, Malaysian.

Hariyali Teej पर भेजें अपनों को संदेश

Hariyali Teej 7 अगस्त को है. (Kab Hai Hariyali Teej 2024) इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं महिलाएं सोलह श्रृंगार कर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करती हैं और व्रत का संकल्प लेती हैं. 

कब है हरियाली तीज 2024 (Hariyali Teej Kab hai 2024?)

पंचांग के अनुसार, सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 06 अगस्त को रात 07 बजकर 52 मिनट पर होगी. (Hariyali Teej Quotes and Messages) वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 07 अगस्त को रात 10 बजकर 05 मिनट पर होगा. सनातन धर्म में उदया तिथि मान है. अतः 07 अगस्त को हरियाली तीज मनाई जाएगी.