Happy Lohri Wishes 2024: लोहड़ी (Lohri Festival) के त्योहार की पूरा देश जोरो-शोर से तैयारियां कर रहा है. (Lohri Date and Time) हर साल 13 जनवरी को मनाने वाले इस त्योहार को बड़े ही धूम-धाम से देश और दुनिया के कई हिस्सों में मनाया जाता है. (Lohri Celebration in other countries) अगर आप भी अपनों को लोहड़ी की लख-लख बधाइयां देना चाहते हैं तो वॉट्सऐप पर नीचे दिए गए GIF's और Stickers भेज सकते हैं. (WhatsApp Lohri Wishes)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोहड़ी पर शुभकामनाएं देने के वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म पर कई तरह के ऑप्शंस हैं. जैसे की Lohri से जुड़े Lohri-themed GIFs, emoticons, videos, photo और Stickers. हाल ही कुछ साल में वॉट्सऐप इस बात ये लिए काफी पॉपुलर हुआ है कि आप वॉट्सऐप से अपनों को त्योहारों की अलग-अलग अंदाज में शुभकामनाएं दे सकते हैं. वॉट्सऐर विश करने का सबसे आसान माध्यम है. अगर आप भी अपने दोस्तों-रिश्तेदारों और कॉलीग्स को लोहड़ी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ स्टेप्स, जिसके जरिए Lohri Stickers और GIF's भेज सकते हैं. 

लोहड़ी के WhatsApp स्टीकर्स डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें.
  • वहां स्टेटस बार में 'Lohri WhatsApp Stickers' टाइप करें.
  • अब उस स्टीकर ऐप को इंस्टॉल करें, जो आपको पसंद आ रहा है.
  • डाउनलोड हो जाने के बाद उस ऐप्लीकेशन को ओपन करें.
  • अब जिस स्टीकर पैक को आप वॉट्सऐप पर ऐड करना चाहते हैं तो उसे + आइकन या Add के ऑप्शन पर क्लिक करके सेलेक्ट करें.
  • अब फोन में WhatsApp ओपन करें.
  • अब जिसे आप ये स्टीकर्स भेजना चाहते हैं वो चैट ओपन करें.
  • टैक्स्ट बॉक्स में अब Emoji के आइकन पर क्लिक करें.
  • अब GIF बटन पर उस स्टीकर आइकन को ले जाएं और उस पर टैप करें.
  • अब इस सेक्शन में हाल ही में ऐड किए गए स्टीकर्स चेक करें.
  • अब उस स्टीकर पर टैप करें जो भेजना चाहते हैं. 

ध्यान रहें, एप्पल कभी भी अपने यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स से वॉट्सऐप स्टीकर्स ऐड करने की इजाजत नहीं देता है. ऐसे में iPhone यूजर्स एंड्रॉयड यूजर्स की मदद ले सकते हैं. उनसे स्टीकर्स मंगवा सकते हैं. ताकि वो उसे आगे फॉर्वड कर सकें. 

WhatsApp पर ऐसे भेजें Lohri Wishes 2024

Lohri 2024 के ठीक दो दिन बाद मकर संक्रांति (Makar Sankranti Date, Time, Shubh Muhurat) का त्योहार मनाया जाएगा. इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी, 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन भी अगर आप अपनों को वॉट्सऐप के जरिए शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो ठीक ऊपर बताए गए स्टेप्स के जरिए मकर संक्रांति के भी स्टीकर्स भेज सकते हैं. (Makar Sankranti 2024 Stickers)