अब सरकारी Chatbot भी कर सकेंगे इस्तेमाल, आपके हर मुश्किल सवाल का देगा जवाब- मिलेंगी ये सुविधाएं
Government working on AI Based ChatGPT system: सरकार भी AI बेस्ड सिस्टम पर विचार कर रही है, जहां आपका डाटा बिल्कुल भी लीक नहीं होगा. इस टेक्नीक से ग्राहकों को ताकत मिलेगी
Government working on AI Based ChatGPT system: अगर आप अपने हर मुश्किल सवाल का जवाब चाहते हैं, तो उसके लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां पर पूछे गए हर सवाल का सटीक जवाब मिलता है. वहीं अगर आपको खतरा है कि कहीं आपका डाटा लीक न हो जाए, तो उसके लिए घबराए नहीं...सरकार भी AI बेस्ड सिस्टम पर विचार कर रही है, जहां आपका डाटा बिल्कुल भी लीक नहीं होगा. इस टेक्नीक से ग्राहकों को ताकत मिलेगी, जहां ChatGPT आपकी हर उलझन सुलझाएगा.
हर मुश्किल जवाबों को आसान करेगा AI
बता दें, सरकार AI बेस्ड सिस्टम पर विचार कर रही है. इसके जरिए NCH पर शिकायत दर्ज करना और भी ज्यादा आसान होगा. आप वर्ड्स के अलावा वॉयस नोट के जरिए भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. साथ ही क्या, कैसे लिखा जाए, किसको भेजना है ये दिक्कत भी खत्म होगी. (Government Chatbot) वहीं AI आपकी शिकायत से लेकर रिड्रेसल तक की प्रक्रिया को तेज करेगा. AI कठिन शिकायत या मुश्किल जवाबों को आसान करेगा. निस्तारण के लिए रेफ्रेंस भी सुलभ हो सकेगा. सरकार ने इसके लिए जरूरी Consultation पूरा किया है, जहां नया सिस्टम जल्द लॉन्च किया जा सकता है.
कई और योजनाओं के लिए भी ChatGPT जैसी व्यवस्था
देश में कई अन्य क्षेत्र मसलन कृषि, शिक्षा, पंचायती राज, सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए भी ChatGPT जैसी व्यवस्था जल्द संभव हो सकती है. AI के लिए जल्द ही स्टैंडर्ड जारी किया जा सकती है. इसके साथ ही Artificial Intelligence के लिए स्टैंडर्ड भी सरकार बना रही है. BIS देश में AI के लिए मानक तय करेगा. वहीं मानकीकरण की प्रक्रिया लगभग पूरी होगी.
ChatGPT कैसे करता है काम?
चैट इंटरफेस सही और सटीक जवाब के लिए कुछ नियमों का इस्तेमाल करता है, जिसमें भाषा के नियम भी शामिल हैं. (What is ChatGPT) इस सर्विस का इस्तेमाल वॉइस के माध्यम से भी किया जा सकता है. यूजर्स अपने सवाल जैसे ही पूछता है, तभी सही उत्तर के लिए चैटबॉट सवाल को सही तरीके से उसका जवाब देता है. इसके अलावा बॉट लिख और बोलकर जवाब देता है. (How ChatGPT works) इससे हम बिना किसी की सहायता के प्रश्न का तुरंत ही सही उत्तर प्राप्त कर सकते हैं.
क्या हैं इसके फायदे
1. पोर्टल अनुकूल चैटबॉट सर्विस
2. कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम
3. प्रश्नों की रैंकिंग रखना
4. आवाज सक्षम प्रश्नोत्तर
5. चैट सेव करने की सुविधा
6. सुरक्षित चैटबॉट पोर्टल
7. उपयोग करने में आसान
8. 24×7 डिजिटल सहायता, विशेष रूप से नागरिक आधारित पोर्टलों के लिए
9. लागत प्रभावी समाधान
10. चैटबॉट का निरंतर ज्ञान बढाने का प्रयास
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें