फ्रॉड पर सरकार की नकेल, नंबर फ्रॉड निकला तो WhatsApp अकाउंट हो जाएगा डिसेबल, अब तक 40 लाख काउंट बंद
टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 'अस्त्र' से अभी तक आर्टिफिशियल एंटेलिजेंस (AI) से 87 करोड़ कनेक्शन खंगाले गए हैं और 40 लाख अकाउंट बंद किए गए हैं.
Fraud: केंद्र सरकार ने वॉट्सएप फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 'अस्त्र' से अभी तक आर्टिफिशियल एंटेलिजेंस (AI) से 87 करोड़ कनेक्शन खंगाले गए हैं और 40 लाख अकाउंट बंद किए गए हैं. उन्होंने कहा, एक ही व्यक्ति ने 5700 कनेक्शन लिए थे और 6900 भी एक ही व्यक्ति के पास था. 'अस्त्र' ने इसे ट्रेस और ब्लॉक किया है. टेलीकॉम मंत्री ने कहा, फ्रॉड पर नकेल के लिए ये पोर्टल अहम होगा.
नंबर फ्रॉड हुआ तो WhatsApp अकाउंट होगा डिसेबल
वॉट्सएप से हो रहे फ्रॉड पर टेलीकॉम मंत्री ने कहा, WhatsApp का इस्तेमाल कर फ्रॉड हो रहा है. सरकार ने WhatsApp से बात की है. उनको कस्टमर सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने को कहा है. कंपनी आश्ववासन दिया है. उनका कहना है कि नंबर फ्रॉड हुआ तो उसका WhatsApp अकाउंट भी डिसेबल होगा.
ये भी पढ़ें- Sanchar Saathi: मोबाइल चोरी या गुम होने पर संचार साथी पोर्टल से होगा ट्रैक, IMEI नंबर बदला तो भी बताएगा सबकुछ
पॉइंट ऑफ सेल पर ही फर्जीवाड़ा रोकने पर बातचीत
टेलीकॉम मंत्री ने कन्फर्म किया है कि पॉइंट ऑफ सेल पर ही फर्जीवाड़ा रोकने को लेकर टेलीकॉम कंपनियों के साथ 8 दौर की बातचीत हुई है. टेलीकॉम कंपनियों भारती एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल और एमटीएनल की तरफ से इसके लिए कदम उठाने को कहा गया है. टेलीकॉम बिल में इसके लिए पेनल्टी और सजा का प्रावधान है.
अनजान विदेशी नंबर है तो सावधान हो जाएं
अगर आपको विदेशी नंबर से व्हाट्सएप वॉइस कॉल या वीडियो कॉल आता है और वह अनजान नंबर है तो सावधान हो जाइए क्योंकि ये whatsapp कॉल आपको किसी बड़ी मुसीबत में भी डाल सकता है. मुंबई साइबर पुलिस ने चेतावनी देते हुए बताया है कि +263 (जिम्बाब्वे), +212 (मोरक्को), +84 (वियतनाम), +77 (कजाकिस्तान) जैसे कंट्री कोड वाले नंबरों से सावधान रहें.
ये भी पढ़ें- क्या खूब दिखता है Moto का ये अपकमिंग फोन, धांसू लुक्स और फीचर्स के साथ इस दिन लेगा मार्केट में एंट्री
दरअसल, पिछले कुछ समय से पुलिस को ये शिकायतें आ रही थी कि विदेशों से अलग-अलग देशों से वाट्सअप कॉल किए जा रहे है, जो कि अनजान नंबर हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक पैसों के फ्रॉड की कोई शिकायत नहीं आयी है लेकिन समय से पहले अगर लोग सावधान हो गए तो फ्रॉड होने से बचा जा सकता है.जानकार मानते है कि इस तरह के कॉल करने के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं होती बल्कि ठग यहीं ऑनलाइन विदेशी नंबर खरीद कर उससे voip यानी वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के जरिए लोगो को कॉल करते है और लोगो को ठगी का शिकार बनाते हैं. पुलिस का कहना है कि ऐसे ठगों से बचने का एक ही तरीका है वो है जानकार बनो ,सतर्क रहो.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें