गूगल गुरुवार को पिक्सल 3 लांच करने जा रही है, उससे पहले कंपनी ने पुष्टि की है कि पिक्सल कैमरा एप अब बाहरी माइक्रोफोन्स को भी सपोर्ट करेगा. पिक्सल के एक कर्मचारी ने गूगल प्रोडक्ट पर एक पुराने पोस्ट में कहा, 'जिस समय 'पिक्सल 3' लांच (18 अक्टूबर) होगा, उसी समय हम सभी पिक्सल फोन्स के लिए डिफॉल्ट कैमरा एप में एंड्रायड-संगत प्लग्ड-इन बाहरी माइक्रोफोन्स के लिए सपोर्ट जारी करेंगे.'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द वर्ज की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अपडेट से पुराने पिक्सल फोन्स में भी बाहरी माइक्रोफोन के लिए सपोर्ट शुरू हो जाएगा. कुछ थर्ड पार्टी एंड्रायड कैमरा एप्स जैसे 'ओपन कैमरा' ने बाहरी माइक्रोफोन्स का सपोर्ट पहले से ही शुरू किया है, जबकि वीडियो रिकार्डिग पिक्सल फोन से होगी. 

बाहरी माइक्रोफोन्स को समर्थन के अलावा पुराने पिक्सल फोन को कई नए कैमरा सॉफ्टवेयर फीचर्स मिलेंगे. सर्च इंजन दिग्गज ने 9 अक्टूबर को 'पिक्सल 3' के साथ 'पिक्सल 3 एक्सएल' स्मार्टफोन लांच करने का एलान किया था. 'पिक्सल 3' में 5.5 इंच का ओएलइडी डिस्प्ले, 2915 एमएएच की बैटरी और 8 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है. 

'पिक्सल 3' के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत भारत में 71,000 रुपये और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 80,000 रुपये है, जबकि 'पिक्सल 3 एक्सएल' के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 83,000 रुपये तथा 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 92,000 रुपये रखी गई है.

इनपुट एजेंसी से