देश की दिग्गज कंपनी गूगल ने ऐलान करते हुए कहा कि वह अपनी Cloud Print सर्विस को जल्द ही खत्म कर देगी. गूगल के मुताबिक दिसंबर 2020 में इस सेवा को बंद करने का प्लान बनाया है. कंपनी की ओर से यह सेवा साल 2010 में शुरु की गई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं इस्तेमाल

क्लाउड प्रिंट की मदद से यूजर्स अपने वेब पर मौजूद कंटेट को आसानी से प्रिट करा सकते थे. इस सर्विस की खास बात यह थी कि इसको बिना इंटनेट सर्विस और प्रिंटर के भी यूज किया जा सकता था. यह सर्विस मोबाइल, लैपटॉप और डेस्कटॉप सभी भी काम करती है. 

कंपनी ने यूजर्स को दी जानकारी

फोर्ब्स की मैगजीन के मुताबिक गूगल ने इस बारे में मेल करके अपने यूजर्स को जानकारी दे दी है. कंपनी ने Google Cloud Print यूजर्स को बताया कि कंपनी दिसंबर 2020 तक ही इस सेवा को जारी रखेगी. फिलहाल कंपनी ने इस सर्विस को बंद करने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है.

2010 में की ती लॉन्च

बता दें कि कंपनी ने यह सेवा साल 2010 में लॉन्च की थी. कंपनी ने एक साल पहले ही अपने ग्राहकों को इस बारे में जानकारी दे दी है, जिससे कि यूजर्स अपने लिए समय से कोई अन्य विकल्प देख सकें.

हाल ही में बंद किया था सर्च इंजन

गूगल ने अप्रैल 2019 में Google+ सर्च इंजन को बंद करने का ऐलान किया था. कंपनी ने दिसंबर 2018 में इस सर्च इंजन को बंद करने के बारे में घोषणा की थी. इसके साथ ही कंपनी ने अपने ग्राहकों का आभार भी जताया कि लोगों ने कंपनी की सेवाओं को काफी पसंद किया. 

कंपनी ने दिया था निर्देश

सर्च इंजन को बंद करने से पहले कंपनी ने सभी यूजर को Google+ पर अपलोड अपने फोटो और वीडियो डाउनलोड कर का निर्देश दे दिया था. गूगल ने सभी यूजर्स से 2 अप्रैल 2019 से पहले अपने फोटो और वीडियो डाउनलोड करने के लिए कहा है.