डिलीट हो जाएगा आपका Gmail Account, Google हटा देगा खाता; फटाफट बचा लें अपना डेटा
गूगल की नई पॉलिसी के तहत 1 दिसंबर, 2023 से इनएक्टिव पड़े गूगल अकाउंट्स को वो डिलीट करने जा रहा है और इसके तहत यूजर ने जो भी डेटा सेव किया होगा, वो सब डिलीट हो जाएगा.
क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जिनके पास दो-चार Google Account हैं? या फिर आपने कभी कोई Gmail Account बनाया था, लेकिन अब उसे यूज़ नहीं करते? अगर ऐसा है, तो आपके अकाउंट्स अब पूरी तरह डिलीट हो सकते हैं, गूगल इन्हें डिलीट कर सकता है. गूगल की नई पॉलिसी के तहत 1 दिसंबर, 2023 से इनएक्टिव पड़े गूगल अकाउंट्स को वो डिलीट करने जा रहा है और इसके तहत यूजर ने जो भी डेटा सेव किया होगा, वो सब डिलीट हो जाएगा.
क्या करने वाला है गूगल?
गूगल ने कहा है कि वो 1 दिसंबर से ऐसे अकाउंट्स को डिलीट करना शुरू करेगा, जिन्होंने कम से कम दो सालों से साइन इन नहीं किया है, या फिर ये यूज नहीं किए गए हैं. इसके तहत इन अकाउंट्स के पूरे कंटेंट यानी फोटो, कैलेंडर एंट्री, ई-मेल, कॉन्टैक्ट्स और ड्राइव डॉक्यूमेंट वगैरह डिलीट हो जाएंगी. यहां ध्यान रखने वाली बात है कि गूगल पर्सनल अकाउंट्स को ही डिलीट करेगा, स्कूल या बिजनेसेज़ अकाउंट्स को नहीं. और ये
अकाउंट्स क्यों डिलीट कर रहा है गूगल?
गूगल का कहना है कि वो अपनी अपडेटेड पॉलिसी के तहत इनएक्टिव अकाउंट्स को हटा रहा है, क्योंकि ऐसे अकाउंट सिक्योरिटी के लिहाज से ज्यादा कमजोर होते हैं. गूगल ने अपने इंटरनल डेटा के हवाले से बताया है कि ऐसे अकाउंट या तो पुराने या री-यूज्ड पासवर्ड यूज कर रहे होते हैं, इनमें सिक्योरिटी चेक भी समय-समय पर नहीं हो पाते हैं और इसकी पूरी संभावना होती है कि इनमें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सेटअप नहीं होता है.
कैसे बचाएं अपना डेटा?
अगर आप नहीं चाहते हैं कि गूगल आपके अकाउंट्स को डिलीट करे तो आपको अपने अकाउंट में साइन इन करना होगा. बस आपके अकाउंट में कोई भी एक्टिविटी होनी चाहिए. चाहे वो ईमेल पढ़ना या भेजना हो, गूगल ड्राइव यूज करना हो, गूगल अकाउंट से यूट्यूब देखना हो, गूगल प्लेस्टोर से कुछ डाउनलोड करना हो, या इसी तरह की कोई भी एक्टिविटी, जो आप गूगल अकाउंट से कर सकते हैं, वो कर लें तो आपका अकाउंट डिलीट नहीं होना चाहिए.
आप अपना डेटा डाउनलोड करना चाहें या बैकअप करना चाहें तो आप गूगल के Google Account Help साइट पर जाकर भी अपना डेटा सेव कर सकते हैं या Google Takeout Service की मदद ले सकते हैं.