दिग्गज कंपनी गूगल (Google) ने अपने सर्च इजंन प्लेटफॉर्म क्रोम (Google Chrome)  के लिए एक अपडेट जारी किया है. इसे यूजर्स आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी ने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को देखते हुए  क्रोम ब्राउज़र  में नया सेफ ब्राउजिंग मोड एड किया है. जिसके इस्तेमाल से फिशिंग, मैलवेयर और दूसरे साइबर अटैक से बचना आसान होगा. कंपनी ने डेस्कटॉप के लिए नए टूल (New Tool) और Privacy and Security को अपडेट किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए टूल की मदद से यूजर्स को अपने डेटा पर शेयरिंग को सिक्योर कर पाएंगे.  साथ ही ये यूजर को किसी खतरनाक वेबसाइट पर जाने या किसी खतरनाक एप्लिकेशन या एक्सटेंशन को डाउनलोड करने से भी बचाता है. इसके अलावा इनकॉग्निटो मोड (Incognito Mode ) में पहले से ज्यादा प्राइवेसी मिलेगी. क्रोम इनकॉग्निटो मोड में थर्ड-पार्टी कुकीज को ब्लॉक करने का ऑप्शन देगा. इसके कारण Online Advertiser यूजर्स को इन कुकीज के जरिए ट्रैक नहीं कर पाएंगे.

साथ ही गूगल क्रोम अब यूजर्स को बताएगा कि उनका पासवर्ड लीक तो नहीं हो गया है. क्रोम अब बारकोड डिटेक्शन भी सपॉर्ट करेगा. जो तस्वीर में दिए गए बारकोड को डिटेक्ट करके उसे डीकोड करेगा.

गलत या फिर अनचाहे एक्सटेंशन इंस्टॉल किए गए हैं, तो ये टूल बताएगा कि उन्हें कैसे और कहां से निकाला जा सकता है. साथ ही ये री-डिजाइन कुकीज़ को मैनेज करना भी आसान बनाता है. यूज़र्स लगभग सभी वेबसाइटों पर सभी कुकीज को ब्लॉक कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

यूजर्स ज्यादातर ब्राउजिंग हिस्ट्री को डिलीट करते हैं. इसलिए गूगल ने प्राइवेसी और सिक्योरिटी में टॉप पर क्लियर ब्राउजिंग डेटा का ऑपशन भी दिया है. कंपनी के मुताबिक नए अपडेट और फीचर्स जल्द ही क्रोम के डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म पर आने वाले हैं.