Google Pixel Fold के साल के अंत तक आने की उम्मीद, जानिए फीचर्स में है क्या खास
Google Pixel Fold Launch date: गूगल पिक्सल फोल्ड के इस साल के अंत तक आने की उम्मीद है. कंपनी अपने पिक्सल सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है.
Google Pixel Fold Launch date: गूगल अपने पिक्सल 6 सीरीज (Google Pixel 6 series) को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. जानकारी के मुताबिक कंपनी इस साल की चौथी तिमाही में अपने पिक्सल फोल्ड (Pixel Fold) के लॉन्च की भी घोषणा कर सकती है.
समाचार एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक GSMArena ने बताया कि Google Pixel Fold में LTPO OLED डिस्प्ले का का उपयोग किया जाएगा.
पिक्सल सीरीज के लुक जारी
रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल 19 अक्टूबर को अपनी पिक्सल 6 (Google Pixel 6) सीरीज को लॉन्च कर सकता है. गूगल ने पहले ही Pixel 6 सीरीज के पहले लुक को जारी किया है. इसके अलावा इसके डिजाइन और फीचर्स की भी प्रारंभिक जानकारी है. लेकिन अभी तक गूगल ने Pixel Fold का कोई जिक्र नहीं किया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
क्या होंगे Google Pixel 6 फीचर्स
एक हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि Pixel 6 Pro में 1,440x3,120 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले पैनल की सुविधा है गूगल के इसस स्मार्टफोन में एक डिजिटल कार की एप्लिकेशन (Digital car key application) के पहले से इंस्टॉल होने की भी उम्मीद की जा रही है.
Google Pixel 6 की परफॉरमेंस
गूगल Pixel 6 Pro स्मार्टफोन एक टेन्सर चिपसेट (Tensor chipset) के साथ आएगा, जिसे Mali-G78 GPU के साथ जोड़ा जाएगा, जिसमें 128 GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज होगी. Google कह भी चुका है कि वह अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए अपनी मशीन लर्निंग और एआई एल्गोरिदम को भी जोड़ेगा. Google Pixel 6 Pro में 5,000mAh की दमदार बैटरी होगी.
कैमरा कैपेसिटी
ऑप्टिक्स की बात करें तो, Google Pixel 6 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP सैमसंग GN1 प्राइमरी सेंसर, 12MP Sony IMX386 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 48MP Sony IMX586 टेलीफोटो स्नैपर 4x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट होगा.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Google Pixel 6 स्मार्टफोन में 12MP का Sony IMX663 फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा.