AI Camera फीचर्स, Tensor चिपसेट से लैस Google का Pixel 8 इन खासियत के लाथ लेगा एंट्री
Made By Google: गूगल की पिक्सल सीरीज में AI टेक्नोलॉजी से लैस कैमरा फीचर्स जोड़े जाएंगे. ये कैमरा पूरी DSLR वाली फील देगा. यहां जानिए किन फीचर्स से लैस होगी Google Pixel 8 Series.
Made By Google: Google के Pixel इवेंट को बस कुछ ही समय बचा है. इस Made By Google इवेंट का आयोजन कल यानी 4 अक्टूबर को किया जाएगा. कंपनी ने इसका लाइव पेज भी जारी कर दिया है, जिसमें Pixel 8 की झलक साफ दिखाई दे रही है. यानी इस इवेंट में Google Pixel 8 Series लॉन्च होगी. इसके अलावा कंपनी Google Pixel Watch भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि इसका हिंट कंपनी ने अभी तक नहीं दिया है. ये साल का पहला इवेंट है, जिसे आप भारतीय समयनुसार 7:30 बजे देख सकते हैं. आइए जानते हैं किन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लैस होगी Google की नई और लेटेस्ट Pixel 8 Series.
AI Technology से लैस होगा Google Pixel 8 Series का कैमरा
Google इस इवेंट में Google Pixel 8 Series लॉन्च करेगा. इस सीरीज में 2 स्मार्टफोन्स- Pixel 8 और Pixel 8 Pro शामिल होगा. लॉन्च से पहले ही इस फोन से जुड़े कुछ लीक स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं. हाल ही में आइ एक रिपोर्ट बताती है कि गूगल के कैमरा फीचर्स काफी एडवांस होने वाले हैं. कामिला वोज्शिचोस्का के जरिए Google का एक प्रमोशनल वीडियो लीक हुआ. इस वीडियो में दिखाया गया कि ऑन डिवाइस AI Technology का यूज करके फोटो में लोगों के फेस एक्सप्रेशंस बदल सकेंगे. यानी नए Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन का यूज करके फोटो से ऑब्जेक्ट्स को रिमूव किया जा सकेगा.
वीडियो बूस्ट नाम का नया फीचर होगा जारी
गूगल की नई डिवाइस में वीडियो बूस्ट नाम का नया फीचर जोड़ा जाएगा. इससे वीडियो बनाने में काफी आसानी होगी. गूगल की नाइट साइट टेक्नोलॉजी लो लाइट वाली फोटो को अच्छा बना सकती है, जिसका यूज अब वीडियो के लिए भी कर सकते हैं. इसके अलावा इस फोन में एडवांस कैमरा फीचर्स जोड़े जाएंगे, जो प्रोफेशनल DSLR कैमरा में होते हैं. ये कंट्रोल थोड़ी ही देर के लिए यूजर्स को स्क्रीन पर दिखाई देंगे. इसमें उन्हें शटर स्पीड, ISO और Focus जैसे एडजेस्ट करने वाली सर्विस मिलेगी.
वहीं, दोनों ही स्मार्टफोन्स में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा मिल सकता है. वहीं Google Pixel 8 में अल्ट्रा वाइड एंगल शॉट्स के लिए 12 MP Sony IMX386 सेंसर है. वहीं Pixel 8 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 64 MP मेन कैमरा, 48 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा हो सकता है. सेल्फी के लिए दोनों मॉडल्स में 10.5- इंच का मेगापिक्सल सेंसर हो सकता है.
Google Pixel 8 Series की संभावित स्पेसिफिकेशंस और कीमत
स्पेसिफिकेशंस के बाद कीमत की बात करें तो एक रिपोर्ट में सामने आया है कि Pixel 8 में 8GB RAM, 128GB और 256GB स्टोरेज मिल सकता है. वहीं प्रोसेसर इसमें Google Tensor G3 SoC हो सकता है. वहीं दूसरी तरफ Pixel 8 Pro 3 स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM+ 128GB स्टोरेज मॉडल, 12GB RAM+ 256GB, और 12GB RAM+ 512GB वेरिएंट के साथ आ सकता है. Pixel 8 की शुरुआती कीमत EUR 799 यानी 70,200 रुपए हो सकती है. वहीं Google Pixel 8 Pro की शुरुआती कीमत EUR 1099 यानी 96,500 रुपए हो सकती है.
कब-कहां देखें Made By Google इवेंट (Pixel Event)
Pixel 8 सीरीज का लॉन्च इवेंट भारत के समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. (Google Pixel 8 लॉन्च इवेंट कहां देखें?) इंटरेस्टेड यूजर्स इस लाइव इवेंट को YouTube और गूगल के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं (Made by Google LIVE Streaming). नए हार्डवेयर डिवाइस के अलावा, Google इस इवेंट में Android 14 को भी पेश कर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें