64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ इस दिन लॉन्च होगा Google Pixel 7a, चेक करें लीक हुए फीचर्स
Google pixel 7a launch date announced: कुछ लीक्स में सामने आया है कि Pixel 7a को 256GB स्टोरेज एडिशन के साथ उतारा जा सकता है. य़हां जानिए इसकी संभावित कीमत और फीचर्स.
Google pixel 7a launch date announced: Google ने अपने मचअवेटेड और दमदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन Google Pixel 7a की डेट अनाउंस कर दी है. इसे कंपनी I/O डेवलपर कांफ्रेस में 10 मई को लॉन्त करेगी. इसी के साथ कंपनी I/O इवेंट में Android 14 अपेडट भी पेश करेगी. बता दें, Pixel 7a को 7 कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें Vivid Ube, Mayo Cream, Tide Orange, Crispy Kale और Dinuguan Black कलर शामिल हैं. इसके अलावा कुछ लीक्स में सामने आया है कि Pixel 7a को 256GB स्टोरेज एडिशन के साथ उतारा जा सकता है. आइए जानते हैं इसकी संभावित कीमत और फीचर्स.
7 कलर ऑप्शन के साथ होगा लॉन्च
बता दें, टिप्स्टर पारस गुगलानी ने बताया कि Google Pixel 7a को Vivid Ube, Mayo Cream, Tide Orange, Crispy Kale और Dinuguan Black जैसे 7 कलर ऑप्शंस के साथ उतारा जा सकता है. इसमें यूजर्स को Google Tensor G2 प्रोसोसर मिलेगा. वहीं पिक्सल 7ए में 6.1 इंच की फुल HD+ OLED स्क्रीन मिल सकती है, जो 90Hz रिफ्रेस रेट के साथ आ सकता है. वहीं कुछ लीक्स में पता लगा है कि इस फ्लेट-स्क्रीन स्मार्टफोन में मिड में पंच-होल कैमरा कटआउट मिल सकता है.
कैसा होगा कैमरा
इसके अलावा, Google Pixel 7a में फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसका अल्ट्री वाइड कैमरा सेंसर 12MP का हो सकता है और मेन कैमरा 64MP Sony IMX787 सेंसर के साथ आ सकता है, जिसके साथ LED फ्लैश मिल सकता है. लीक्स के मुताबिक, सेल्फी के लिए इस फोन में 12MP का कैमरा और 5000mAh बैटरी मिल सकती है.
Google Pixel 7a का की भारतीय कीमत (Google Pixel 7a India launch price)
Pixel 7a को इंडिया में थोड़े ज्यादा दाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि हो सकता है कंपनी बाद में इसके दाम घटा दे, जो यूजर्स के लिए फिट बैठे. यूएस मार्केट में इस डिवाइस को $450 और $500 में लॉन्च किया जा सकता है. यानी इसकी भारतीय कीमत 37,100 से 41,200 के बीच हो सकती है.
Google Pixel 7a के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Google Pixel 7a Specs and Features)
Pixel 7a को Google के Tensor G2 chipset के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है. Pixel 7a 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है. वहीं फोन में 5,000mAh बैटरी और 18W का चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. लेकिन ऐसा हो सकता है कि इसके बॉक्स में यूजर्स को कोई चार्जर न मिले.
FAQs:
कब होगा Google's I/O developer conference?
Google's I/O developer conference 10 मई, 2023 में होगा.
Pixel 7a को भारत में किस कीमत में के साथ लॉन्च किया जा सकता है?
Pixel 7a को भारतीय बाजार में 50,000 की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें