गूगल पिक्सल 4ए (google Pixel 4a) में एक पंच-होल डिस्प्ले (hole-punch camera) हो सकता है. चर्चित टिपस्टर ऑनलीक्स और 91 मोबाइल के अनुसार, पिक्सल 3ए (Pixel 3a) का स्थान लेने के लिए आ रहे गूगल पिक्सल 4ए में यह खूबी हो सकती है. गूगल (google) ने अक्टूबर में पिक्सल 4 लॉन्च किया था. लेकिन कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च नहीं करने का निर्णय लिया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिक्सल 4ए (Google Pixel 4a) का डिजाइन गूगल पिक्सल 4 (Google Pixel 4) से काफी मिलता जुलता है. लेकिन जहां पिक्सल 4 में ड्यूल सेंसर बैक साइड में दिया गया है. वहीं, 4ए में सिर्फ एक सिंगल कैमरा सेंसर हो सकता है.

9 टू 5 गूगल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अतरिक्त इसमें एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी-सी पोर्ट व नीचे की तरफ स्पीकर दिए जा सकते हैं.

खबरों की माने तो पिक्सल 5.7 और 5.8 इंच डिस्प्ले फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेंसर के लिए पंच-होल का इस्तेमाल करेगा, ताकि इसके पूर्ववर्ती पिक्सल 3ए की तुलना में बेजल्स ज्यादा स्लिम दिखाई दें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

उम्मीद की जा रही है कि अगले साल की शुरुआत में होने जा रही गूगल आई/ओ 2020 डेवलेपर कॉन्फ्रेंस में इसे लॉन्च किया जा सकता है.

पिक्सल 3 पिछले साल हुआ था लॉन्च

बता दें कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपने तीसरी पीढ़ी के स्मार्टफोन पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था. गूगल ने नई पीढ़ी के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कार्यक्रम को नाम दिया गया था 'मेड बाय गूगल'.

नए स्मार्टफोन के डिजाइन, कैमरा और प्रोसेसर को अपग्रेड करके पेश किया गया था. दोनों ही फोन में डिस्प्ले, बैटरी और डिजाइन में अंतर था, बाकि ज्यादातर फीचर्स लगभग एक जैसे ही थे. गूगल Pixel 3 में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया हुआ था, जबकि Pixel 3 XL में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया. इनमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया और इनकी रैम 4 जीबी की थी. डुअल सेल्फी कैमरे से लैस इन फोन में रियर कैमरा 12.2 मेगापिक्सल का था.