Google Photos Locked Feature: गूगल ने अपने यूजर्स के लिए नया सेफ्टी फीचर (Google Safety Feature) जारी कर दिया है. इस फीचर के जरिए अब आपके फोन में स्टोर फोटोज और वीडियोज हमेशा सेफ रहेंगी. इस फीचर का नाम गूगल फोटोज लॉक्ड फोल्डर है, जिससे आप फोटोज ऐप में लॉक्ड फोल्डर की सर्विस पा सकते हैं. ये आपके फोटोज और वीडियोज को फ्रॉड और किसी भी अन्य हाथों में पड़ने से बचा पाएगा. इस फीचर को खास तौर से जून में नए गूगल पिक्सल फोन के लिए लॉन्च किया गया था. इस फोल्डर को आप अपने फोन के ही पासवर्ड, फिंगरप्रिन्ट, पैटर्न या लॉक से एक्सेस कर सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें सर्च इंजन कंपनी Google ने पिक्सल यूजर्स के अलावा भी बाकी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉक्ड फोल्डर फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. दिसबंर महीने में गूगल ने अनाउंस किया था कि ये सर्विस जल्द ही बाकि के एंड्रॉयड फोन के लिए उपलब्ध होगी. फिलहाल ये फीचर Samsung और वनप्लस के कुछ डिवाइसेस में दिखना शुरू हो गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एंड्रॉयड 6.0 वर्जन स्मार्टफोन में कर सकेंगे इस्तेमाल

Google के इस नए फीचर को फिलहाल एंड्रॉयड 6.0 में ही इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके बाद ये बाकि के वर्जन में उपलब्ध होगा. एक बार इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को Google की तरफ से इसका नोटिफिकेशन मिलेगा. 

किन बातों का रखें ख्याल?

गूगल फोटो लॉक्ड फोल्डर (Lock Folder) ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते वक्त आपको कई बातों का ख्याल रखना है. 

  • फोन में मौजूद फोटो और वीडियो को हाइड (Hide Photos & Videos) करने में सकसेस होंगे.
  • सभी फोटो का बैकअप नहीं लें पाएंगे.
  • अपनी फोटोज को शेयर भी नहीं कर सकेंगे.
  • इन फोटोज को एक्सेस करने के लिए डिवाइस स्क्रीन लॉक की जरूरत पड़ेगी. 
  • लॉक फोल्डर में मौजूद फोटोज के स्क्रीनशॉट्स भी नहीं ले पाएंगे.

गूगल ने क्या दी जानकारी? 

Google ने ट्वीट कर अपने यूजर्स को इस लॉक फीचर से जुड़ी जानकारी दी थी. इसमें गूगल ने बताया कि Google Photos में लॉक किए गए फोल्डर में आप एक पासकोड के साथ अपनी फोटो सेफ रख सकते हैं और ये आपके ऐप्स में स्क्रॉल के समय नहीं दिखाई देगी. फिलहाल से फीचर Google Pixels में लॉन्च हो रहा है, इसके बाद अन्य एंड्रॉयड डिवाइस में ये सर्विस दी जाएगी.

कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल

इस फोल्डर के लिए ये जरूरी है कि आपने अपने स्मार्टफोन पर पासवर्ड लगा रखा हो. ऐसा करने के बाद अपने फोन पर गूगल फोटोज का ऐप खोलेंगे तो वो ऑटोमेटिकली लग जाएगा. इसके अब आप Google Photos पर जाएं और उन सभी फोटोज और वीडियोज को सेलेक्ट करें, जिन्हें आप इस लॉक्ड फोल्डर में मूव करना चाहते हैं. अब दाईं ओर दिए ‘मोर’ के ऑप्शन पर क्लिक करें और ‘मूव टू लॉक्ड फोल्डर’ के ऑप्शन पर जाएं.