अगर आप ऑनलाइन पेमेंट ऐप गूगल पे (Google Pay) का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. गूगल पे ने अपने यूजर्स को नया फीचर दिया है. इसके जरिए अब उन्हें मनी ट्रांसफर के लिए किसी भी तरह के पिन डालने की जरूरत नहीं होगी. सिर्फ अपनी उंगली या चेहरा दिखाकर ही ट्रांजेक्शन पूरा कर सकेंगे. गूगल पे ने अपनी ऐप पर बॉयोमेट्रिक सिक्योरिटी फीचर (2.100 वर्जन) को जोड़ दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी तक गूगल पे से पेमेंट करने वालों को मनी ट्रांसफर के लिए पिन डालने की जरूरत पड़ती थी. पिन ऑथेंटिकेशन के पूरा होने पर ही ट्रांजेक्शन पूरी होती थी. इस नए फीचर के साथ अब यूजर्स जल्दी, आसानी और पहले से ज्यादा सिक्योर्ड ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. कंपनी का दावा है कि इससे पैसों का ट्रांजेक्शन पहले से ज्यादा सिक्योर होगा.

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी से होगी पेमेंट

दरअसल, गूगल ने अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पर एक नया बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन फीचर को जोड़ा है. गूगल ने एंड्रॉयड 10 के साथ मिलकर बायोमेट्रिक सिक्योरिटी को पेश किया था, इसी फीचर को अब गूगल पे में जोड़ा गया है. हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से पिन ऑथेंटिकेशन भी बेहतर था, लेकिन इसमें कोई भी सेंध लगा सकता है क्योंकि आसानी से क्रैक किया जा सकता है. 

गूगल पिक्सल 4 पर चलेगा फीचर

एंड्रायड पुलिस के मुताबिक, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सिर्फ पैसे ट्रांसफर करने के लिए दिया गया है. गूगल पिक्सल 4 स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहक इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, गूगल एंड्रायड 9 पर भी इस फीचर को जोड़ने की प्लानिंग कर रही है. लेकिन, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं या नहीं. फिलहाल, यह फीचर भारत में उपलब्ध नहीं है. गूगल पे इंडिया यूजर्स अभी भी UPI पिन ऑथेंटिकेशन से ही ट्रांजेक्शन करेंगे.