Google Pay and Phone Pe users alert: देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन (Digital Transaction) काफी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में अधिकतर यूजर्स PhonePe और Google Pay के जरिए यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का इस्तेमाल कर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. क्योंकि UPI पेमेंट करना सभी के लिए काफी आसान हो गया है. लेकिन आपको पेमेंट करते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, ये आज हम आपको बताएंगे, जिससे आपको किसी नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल UPI के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के अपने अलग ही फायदें हैं. लेकिन आपको हर पेमेंट के वक्त सकर्त रहना बेहद जरूरी है. देश में इन दिनों काफी तेजी से लोग हैकर्स का शिकार हो रहे हैं. क्योंकि लोग अक्सर पेमेंट करते वक्त लापरवाही बरतते हैं. किसी सिक्योरिटी का इस्तेमाल नहीं करते हैं. जब आप किसी नजदीकी किराना या फिर सब्जी की दुकान पर पेमेंट करते हैं, तो कुछ जरूरी सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

3 सिक्योरिटी टिप्स, जिनसे UPI पेमेंट करते समय आपकी पेमेंट रहेगी सिक्योर

कभी न करें UPI एड्रेस शेयर

सबसे पहले आपको UPI अकाउंट और एड्रेस को सिक्योर करना चाहिए. किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ अपना UPI ID और Address शेयर नहीं करना चाहिए. इसके अलावा किसी भी पेमेंट या बैंक एप्लिकेशन के जरिए किसी अन्य व्यक्ति को अपने UPI अकाउंट का एक्सेस देने की इजाजत नहीं देनी चाहिए. 

स्ट्रॉन्ग Screen Lock करें सेट 

अगर आपके स्मार्ट फोन में UPI ऐप है तो आप अपने फोन का पासवर्ड बेहद स्ट्रॉन्ग रखिए. अक्सर लोग अपने फोन में UPI के ज़रिए डिजिटल पेमेंट करते हैं मगर उसका पासवर्ड बेहद सिंपल या कभी-कभी तो बस पैटर्न लॉक डाल देते हैं. लेकिन अगर आप Google Pay, PhonePe, Paytm, या किसी दूसरे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, तो एक स्ट्रॉन्ग पिन सेट करना जरूरी है. पिन में आपको अपना बर्थ डेट या ईयर, मोबाइल नंबर के डिजिट या कोई दूसरी पर्सनल डिटेल नहीं डालनी चाहिए. साथ ही आपको अपना पिन किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.

Unverified Link पर न करें क्लिक

UPI Scam का इस्तेमाल फ्रॉड की तरफ से किया जाता है. यूजर्स को हैकर्स एक फर्जी लिंक शेयर कर, या फिर कॉल कर फंसाने की कोशिश करते हैं. हैकर्स आमतौर पर यूजर्स को वेरीफाई के लिए एक थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहते हैं. लेकिन सतर्क रहें आपको इन लिंक्स पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए. न ही अपनी पर्सनल डिटेल और पिन को शेयर करना चाहिए. बैंक आपसे आपके अकाउंट का पिन, OTP या कोई दूसरी पर्सनल डिटेल कभी नहीं मांगता. मैसेज या कॉल पर ऐसी जानकारी मांगने वाला कोई भी व्यक्ति आपका डिटेल और पैसा चुराना चाहता है. ऐसे मामलों में आपको सतर्क रहना चाहिए.