एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google लेकर आया नया अपडेट, बीते 15 मिनट की हिस्ट्री झट से होगी डिलीट
Google New Feature: इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने बीते 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री (Search History) को डिलीट कर सकते हैं. इस फीचर की अनाउंसमेंट कंपनी ने Google I/O 2021 पर दी थी
Google New Feature: गूगल ने हाल ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर जारी किया है. इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने बीते 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री (Search History) को डिलीट कर सकते हैं. इस फीचर की अनाउंसमेंट कंपनी ने Google I/O 2021 पर दी थी, जिसके बाद ये साल 2021 के जुलाई महीने में iOS यूजर्स के लिए अपडेट किया गया था. लेकिन ऐंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस फीचर को अब रिलीज किया जा रहा है.
आपको यह फीचर ऐंड्रॉइड फोन के Google ऐप में ‘Delete Last 15 Minutes’ नाम से नजर आएगा. अगर आपके लिए यह लाइव नहीं है तो आपको अपना गूगल ऐप अपडेट करना होगा या फिर थोड़ा इंतजार करना होगा. आइए जानते हैं इस फीचर को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Google इसके अलावा भी आपको हिस्ट्री डिलीट करने का ऑप्शन देता है. आप चाहें तो पिछले 3 महीने, 18 महीने या फिर 36 महीनों की भी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं. आप चाहें तो आप अपने अकाउंट की Web & App Activity में जाकर हिस्ट्री को ऑटोमेटिक डिलीट पर भी सेट कर सकते हैं.