दिग्गज कंपनी गूगल (Google) अपने मैसेजिंग ऐप में कुछ नए फीचर्स जोड़ने जा रही है. गूगल का ये इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) और iMessage जैसे ऐप को भी कॉम्पीटिशन दे रहा है. इस ऐप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. कंपनी ने इस ऐप में हाल ही में एक बहुत ही यूनिक फीचर को जोड़ा है. जिसका नाम है रिच कम्यूनिकेशन सर्विस (Rich Communication Services). 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स एक दूसरे को मल्टीमीडिया फाइल्स (Multimedia Files) आसानी से शेयर कर पाएंगे. इसमें खास बात है की यूजर्स हाई-रेजॉलूशन फोटोज, वीडियोज, GIFs, लंबे मैसेज और फाइल आसानी से भेज सकेंगे. भारत के अलावा ये ऐप और भी कई देशों में यूज़ किया जाता है. कंपनी ने इस फीचर का इस्तेमाल अभी केवल लिमिटेड यूजर्स के लिए जारी है. जल्द ही ये फीचर और यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया जाएगा. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस ऐप में और भी नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है. इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का फीचर भी मिलने जा रहा है. इस फीचर के आ जाने के बाद मेसेजेस को सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई बाहर का व्यक्ति नहीं पढ़ पाएगा. ये ऐप यूजर्स के बीच कॉफी लोकप्रिय हो रहा है. अभी तक इस ऐप को लगभग 1 अरब लोग ने डाउनलोड किया है. ये ऐप डार्क मोड की फेसिलीटि भी देता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

गूगल यूजर्स की डिमांड को देखकर अपने ऐप्स में कुछ न कुछ बदलाव करती रहती है. साथ ही अपने ऐप्स में सभी एडवांस फीचर जोड़ती रहती है. समय  समय पर बदलाव से ऐप एपडेटिड रहती है. साथ ही यूजर्स इन फीचर्स को इस्तेमाल करके अपने एक्सपीरियंस बढ़ाते हैं.