दिग्गज सर्च इजंन कंपनी गूगल (Google)  ने अपनी प्रीमियम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस गूगल मीट (Google Meet) को सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है. अब सभी यूजर्स Google Meet या Hangouts meet का इस्तेमाल मुफ्त में कर सकते हैं. जल्द ही यूजर्स को गूगल मीट की सर्विसेज फ्री मिलना शुरू हो जाएंगी. इससे पहले सिर्फ G Suite यूजर्स ही गूगल मीट का इस्तेमाल कर पाते थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉकडाउन (Lockdown) में वीडियो कॉलिंग की डिमांड को बढ़ता देख कंपनी ने ये फैसला लिया है. गूगल की ये सर्विस बाकी सभी ऐप्स के वीडियो कॉलिंग को फीचर को अच्छी टक्कर दे रहा है. गूगल मीट में एक ही बार में 250 यूजर्स वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं. गूगल मीट का इस्तेमाल के लिए पहले यूजर्स को बिजनेस या एडुकेशन अकाउंट की जरूरत होती थी. लेकिन अब कोई भी यूजर इसे अपनी जीमेल ID से एक्सेस करके इस्तेमाल कर सकता है. 

खास बात है भी है कि गूगल मीट के फ्री होने के बाद भी इसमें सभी यूजर्स को वे सारे फीचर मिलेंगे जो G Suite के पेड मेंबर्स को मिलते थे. मीट के कुछ खास फीचर्स में रिकॉर्डिंग, स्ट्रीमिंग, इन-पर्सन मीटिंग्स और बेहतर सेफ्टी कंट्रोल शामिल हैं. साथ ही गूगल ने कुछ और नए फीचर्स पर काम शुरू कर दिया है, जिसके रोलआउट होने के बाद यूजर्स कॉलिंग में और ज्यादा मेंबर्स को देख सकेंगे. कंपनी कि रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म पर 100 मिलियन एक्टिव यूजर्स जुड़ रहे है. जनवरी के बाद गूगल मीट में 300% की ग्रोथ देखी गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Google Meet का कैसे करें इस्तेमाल

meet.google.com पर जाए, एंड्रॉइड या आईओएस ऐप पर भी ऐप खोल सकते हैं.

नई मीटिंग शुरू करें पर क्लिक करें, या अपना मीटिंग कोड Submit करें.

वह Google अकाउंट चुनें जिसेका इस्तेमाल करना चाहते हैं.

Join Meeting पर क्लिक करें, जिसके बाद अपनी मीटिंग में दूसरों यूजर्स को ऐड कर सकते हैं.