Google Maps Plus Code: वॉट्सऐप पर लाइव लोकेशन फीचर काफी पॉपुलर है. इसके जरिए यूजर्स एक दूसरे की लाइव लोकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. हालांकि, वॉट्सऐप के इस फीचर को टक्कर देने के लिए गूगल प्लस कोड सिस्टम लेकर आया है. इसके जरिए आप उन लोकेशन को भी ट्रैक कर सकता है, जिसे गूगल मैप्स में ढूंढना मुश्किल होता है.गूगल प्लस कोड 10 अंकों का कोड है. इन 10 अंकों के कोड के जरिए गूगल मैप्स पर आसानी से लोकेशन की जानकारी ले सकते हैं.     

Google Maps Plus Code: मुश्किल लोकेशन पर कारगर साबित हो सकता है गूगल मैप्स प्लस कोड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल प्लस कोड खास तौर पर उन जगह के लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है, जहां पर एड्रेस की मदद से पहुंचना बेहद मुश्किल होता है.  आपको गूगल मैप्स पर ये कोड डालकर इस लोकेशन की सटीक जानकारी हासिल कर सकते हैं. प्लस कोड शहर, गांव या किसी बिजी मार्केट लोकेशन को सटीकता से देखा जा सकता है. यही नहीं, आप लोकेशन को किसी दूसरे को भी शेयर कर सकते हैं. साथ ही इसका किसी दुनिया के किसी भी जगह इस्तेमाल किया जा सकता है.

Google Maps Plus Code: इन स्टेप्स से गूगल प्लस कोड से खोजे लोकेशन

  • सबसे पहले मैप पर उस स्थान का पता लगाएं जहां आपको प्लस कोड की जरूरत है.
  • पिन डालने के लिए सटीक स्थान को दबाकर रखें
  • इसके बाद, 'ड्रॉप्ड पिन' लेबल वाला पैनल दिखाने के लिए पिन की गई जगह पर टैप करें. 

Google Maps Plus Code:  ऐसे वॉट्सऐप पर शेयर करें गूगल प्लस कोड

वॉट्सऐप पर प्लस कोड शेयर करने के लिए Google मैप्स ऐप के अंदर कोड पर टैप करें. फिर आप इसे मैसेजिंग ऐप्स, ईमेल या किसी अन्य पसंदीदा तरीके से किसी के भी साथ आसानी से शेय कर सकते हैं.Google मैप्स पर प्लस कोड खोजने के लिए  शहर या कस्बे के नाम के साथ प्लस कोड को सर्च बार में दर्ज करें और खोजें. यदि आप पहले से ही उसी शहर या कस्बे में हैं जहां प्लस कोड है, तो आप स्थान ढूंढने के लिए सीधे प्लस कोड को सर्च बार में दर्ज कर सकते हैं.