बिना इंटरनेट ऑफलाइन भी रास्ता बताता है Google Maps, आज ही जान लीजिए ये आसान तरीका
How to Use Google Maps Offline: कई बार खराब नेटवर्क की वजह से गूगल मैप्स में लोकेशन नहीं ढूंढ पाते. इसके लिए गूगल अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऑफलाइन गूगल मैप की सुविधा देता है. जानें कैसे करें इस्तेमाल.
Google Maps Tips: अगर आप भी रास्तों की जानकारी के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है. हम में से ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि गूगल मैप्स इंटरनेट से चलता है, लेकिन ऐसा नहीं है आप गूगल मैप्स को बिना इंटरनेट के भी यूज कर सकते हैं. कई बार ऐसा देखा जाता है कि हम किसी लोकेशन की तरफ जा रहे होते हैं, अक्सर कई बार बीच रास्ते में नेटवर्क ना आने के चलते गूगल मैप्स सही से काम नहीं करता है. हम आपको गूगल के एक ऐसे फीचर के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप (Offline Google Maps) इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए घर से निकलने से पहले जिस डेस्टिनेशन पर जाना है उसके मैप डाउनलोड करना होगा. बता दें, गूगल मैप को ऑफलाइन सेव करने के लिए फोन में स्टोरेज होना जरूरी है. यह लोकेशन के हिसाब से स्टोरेज लेता है. जानें क्या है तरीका-
1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
2. चेक करें कि आप इंटरनेट से कनेक्ट हैं और आपने Google Maps में साइन इन किया हुआ है.
3. जिस जगह जाना चाहते हैं उसे सर्च करें. सबसे नीचे, जगह के नाम या पते पर जाकर More पर क्लिक करें.
4. ऑफ़लाइन मैप डाउनलोड करें पर टैप करें.
15 दिन में अपडेट करना होता है मैप
ऑफलाइन मैप, डिफ़ॉल्ट रूप से आपके डिवाइस के स्टोरेज पर डाउनलोड हो जाते हैं. हालांकि, उन्हें एसडी कार्ड में भी डाउनलोड किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल आप ऑफलाइन होकर भी कर सकते हैं. यह बिल्कुल ऑनलाइन जैसा होगा. हालांकि यह 15 दिन तक ही सेव रहता है. इसके बाद आपको इसे फिर से डाउनलोड करना होता है.
इन चीजों की नहीं मिलेगी सुविधा
सार्वजनिक परिवहन, साइकल से या पैदल जाने की जानकारी ऑफलाइन उपलब्ध नहीं है. ड्राइविंग के ऑफलाइन निर्देशों में, आपको ट्रैफिक या दूसरे रास्तों की जानकारी नहीं मिलती. साथ ही, लेन गाइड की सुविधा भी उपलब्ध नहीं होती.