Google Maps अगले साल की शुरुआत में भारत से ‘एड्रेस डिस्क्रिप्टर’ सेवा लॉन्च करेगा. कंपनी की एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह गूगल की ओर से भारत से शुरू की जाने वाली पहली ग्लोबल सर्विस होगी. इस सेवा के तहत मैप का इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति द्वारा साझा की गई लोकेशन के निकटतम ‘लैंडमार्क’ (मुख्य स्थान) और वहां से लोकेशन की दिशा का पता चल सकेगा. 

कब होगा लॉन्च

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल मैप्स की उपाध्यक्ष और महा प्रबंधक मिरियम डैनियल ने कहा कि हम भारत से पहली बार नया इनोवेशन- Google Maps पर ‘एड्रेस डिस्क्रिप्टर’ पेश कर रहे हैं, जिससे हमारे यूजर्स को स्थानों के पते को पहले से बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह सुविधा अगले साल की शुरुआत में पूरे भारत में लॉन्च की जाएगी. 

 

स्ट्रीट व्यू’ नेविगेशन में मिलेगी चप्पे-चप्पे की जानकारी

डेनियल ने ‘स्ट्रीट व्यू’ नेविगेशन की शुरुआत की घोषणा की जो पैदल चल रहे यूजर्स के रास्ते में पड़ने वाली इमारतों या मार्गों के वास्तविक ऑनलाइन इमेज दिखाएगी और इसके साथ ही जनवरी 2024 से भारत के 15 शहरों में ‘लेंस इन मैप्स’ की सुविधा शुरू की जाएगी जिससे लोगों को यह पता चल सकेगा कि पैदल चलते समय उनके मार्ग में कौन की दुकानें या अन्य प्रतिष्ठान पड़ेंगे.

Google Maps का  AI Feature

गूगल ने मैप के फीचर में भी AI को मर्ज कर दिया है, बाकी सर्विस और प्रोडक्ट की तरह अब मैप्स में भी AI पावर्ड  फीचर मौजूद होगा जो यूजर के  एक्सपीरियंस को खास बनाएगा. गूगल मैप्स यूजर्स को इको-फ्रेंडली रूटिंग और लाइव व्यू जैसी सुविधाओं के साथ बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है, अब AI की मदद से यूजर प्लानिंग और नेविगेट करने के साथ-साथ स्टेबल ऑप्शन सेलेक्ट कर सकेंगे. 

बता दें कि कंपनी ने रूट्स फीचर के लिए इमर्सिव व्यू की घोषणा की थी जिसमें ये यूजर्स के ट्रैवल को  प्रीव्यू करेगा. पहले गूगल मैप्स  ट्रैफिक जाम के बारे में यूजर को जानकारी देता था लेकिन अब AI के साथ नेविगेशन मैप रियल दुनिया को और भी अधिक सटीकता से दिखाएगा. अब यूजर कॉफी शॉप जैसी जगह तुरंत ढूंढने सकेंगे.