Google Maps: जब भी आप सफर पर निकलते हैं, तो उस रास्ते का Toll आपको देना भारी पड़ता है. आपको पहले से अंदाजा नहीं होता की वहां कितना टोल लगेगा. लेकिन गूगल की तरफ से एक खास फीचर रोलआउट किया गया है. अब आप गूगल मैप्स की मदद से सफर तय करने से पहले ही अपने रास्ते में पड़ने वाले Toll के एस्टीमेटेड दाम को जान सकेंगे. यानी कि आपको सफर पर निकलने से पहले ही पता लग जाएगा कि आगे आपको कितना Toll देना होगा. आइए जानते हैं कैसे करेगा ये फीचर काम.

Toll Road- Regular Road को सेलेक्ट करने में होगी आसानी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अप्रैल के महीने में गूगल मैप्स ने इस फीचर के बारे में खुलासा किया था. कंपनी ने इस फीचर के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि वो इस फीचर को इसलिए रोलआउट कर रहे हैं ताकि ट्रेवलर्स को पता लग जाए कि उनके रूट में पड़ने वाला टोल उनसे कितने पैसे लेगा. ऐसे में दाम पता लगने के बाद यूजर्स के पास Toll Road और Regular Road को सेलेक्ट करने में आसानी होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कौन-सा टोल कितना वसूलेगा पैसा

कंपनी ने कहा कि, 'हमारा इस फीचर का लाना का एर ही मक्सद है, जिसमें यूजर्स को पता चल पाएगा कि उनको टोल पास करने में कितना खर्च देने होगा और कैसे पेमेंट करनी होगी. वहीं किस समय कौन-सा टोल आपसे कितना वसूलेगा, ये पूरी जानकारी उसमें शामिल होगी.'

बता दें पूरे 3 महीने के बाद कंपनी ने अपने इस दमदार फीचर को रोलआउट किया है. ये फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी यूजर्स को वक्त-वक्त पर ये भी बताएगी कि क्या-क्या बदलाव हुए हैं.

'Avoid tolls’ से रास्ता चुनने में होगी आसानी

इसके अलावा आपको 'Avoid tolls’ का ऑप्शन मिलेगा. इसकी मदद से आप उन रूट्स को इग्नोर कर सकते हैं, जिन पर आप नहीं जाना चाहते हैं. इसके लिए आपको Settings में 'Avoid tolls’ का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.

कंपनी ने बताया कि उन्होंने इस फीचर को कई सारे देशों में रोलआउट किया है. गूगल के इस फीचर का फायदा US, India, Japan और Indonesia समेत 2,000 देशों के लोग उठा सकेंगे.