Google Maps New Features: ट्रिप प्लान करने वालों के लिए अच्छी खबर है. खासतौर पर उनके लिए जो कम पैसा खर्च करना चाहते हों. (Winter Vacation Planning) बता दें, ट्रिप को शानदार और अफॉर्डेबल बनाने के लिए Google Maps 3 नए फीचर्स लेकर आया है. इन नए फीचर्स की मदद से यूजर्स फेस्टिव सीजन में दमदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं. गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में छुट्टियों के दौरान नेविगेट करने के लिए टिप्स भी दी हैं. गूगल मैप्स में मिलने वाली कई सुविधाएं यूजर्स को पैसे बचाने के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाले हाईवे से बचने में भी मदद कर सकती हैं. क्या है ये और कैसे काम करेगा- जानिए सबकुछ.

Google Maps का नया फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Google Maps के नए फीचर्स में पारगमन मार्ग transit route recommendations, फोटो, वीडियो और रिव्यू के लिए इमोजी रिएक्शन शामिल हैं. इमोजी रिएक्शन फीचर को पहले ही दुनिया भर में रोल आउट कुया जा चुका है. बाकी के फीचर्स आने वाले हफ्तों में एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Transit Route Recommendations

गूगल मैप्स के इस फीचर को ETA, ट्रांसफर की संख्या और यात्रा की अवधी जैसे कारकों के आधार पर बेस्ट रूट का सुझाव देने के लिए अपडेट किया गया है. इसके अलावा, इसे ट्रांजिट के प्रकार या ऐसे रास्ते जैसी चीजों को सिलेक्ट करने के लिए कस्टमाइज भी किया जा सकता है, जिसमें लोगों को कम चलना हो. 

ट्रेन यात्रा करने वालों को मिलेगी ये सर्विस

  • ऐप दिखाएगा कि स्टेशन के एंट्री गेट और एग्जिट गेट कहां है. 
  • वो सड़क के किस तरफ हैं 
  • वहां से आने-जाने के लिए एक पैदल का रास्ता कहां है

यह सुविधा बर्लिन, बोस्टन, लंदन, मैड्रिड, न्यूयॉर्क सिटी, पेरिस, सिंगापुर, सिडनी, टोक्यो और टोरंटो सहित ग्लोबली 80 से अधिक शहरों में उपलब्ध होगी.

दोस्तों के साथ शेयर करें ट्रिप प्लान

  • यूजर्स अपने दोस्तों के साथ एक्टिविटीज की प्लानिंग कर सकते हैं.
  • यूजर्स मैप में कोई लोकेशन शेयर करके एक कोलेबोरेटिव लिस्ट शेयर कर सकते हैं. 
  • ग्रुप के अन्य लोग उन स्थानों को जोड़ सकेंगे, जहां वे जाना चाहते हैं और उन पर ‘दिल’, ‘थंब्स डाउन’ और अन्य जैसे इमोजी के साथ रिएक्शन दे सकेंगे.