गूगल की ओर से मंगलवार को भारत के लोगों के लिए तीन नई सेवाएं शुरू की गई हैं. गूगल की ओर से देश के 10 शहरों में लाइव ट्रैफिक के तहत बस का ट्रैवेल टाइम गूगल मैप पर दखा जा सकेगा. उदाहरण के तौर पर शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में आप बस से जाना चाहते हैं तो लाइव ट्रैफक कैसे है और आपको कितना समय लगेगा यह आप गूगल मैप पर देख सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 शहरों में लागू होगी ये सेवा

इस सुविधा के लिए गूगल की ओर से बस के शिड्यूल और लाइव ट्रैफिक के आधार पर लगने वाले समय का आंकलन किया जाएगा.

गूगल की ओर से यह सुविधा फिलहाल, दिल्ली, बंगलुरू, मुम्बई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, चेन्नई, मैसूर, कोयम्बटूर औार सूरत में शुरू की जा रही है.

 

दिखेगा ट्रेनों का लाइव स्टेटस

इसी तरह गूगल ने लाइव ट्रेन स्टेटस को भी गूगल पर दर्शाने की बात कही है. इस सुविधा के तहत आपको गूगल मैप पर भारतीय रेलवे की सभी ट्रेनों का लाइव स्टेटस दिख सकेगा कि ट्रेन किस स्टेशन पर पहुंची है या रास्ते में कहां है.

सार्वजनिक परिवहन के लिए ये सुविधा

यदि आप बस, ऑटो रिक्शा या सार्वजनिक परिवहन की सेवाओं का प्रयोग यात्रा के लिए करते हैं तो आपके लिए भी अच्छी खबर है. गूगल की ओर से मिक्स मोड कम्यूटर्स के लिए भी लाइव ट्रैफिक अपडेट की सुविधा शुरू की गई है. इसके तहत आप यह भी देख सकेंगे की मीटर में कितना बिल आएगा. यह सुविधा फिलहाल दिल्ली व बंगलुरू में शुरू की जाएगी.