Google I/O 2023: गूगल ने अपने मचअवेटेड Google I/O 2023 इवेंट में कई सारी डिवाइसेस पेश कर दी हैं. इन डिवाइसेस के नाम Pixel 7a, Pixel Fold और Pixel Tablet हैं. इन सभी डिवाइसेस का गूगल लवर्स को बेसब्री से इंतजार था. कंपनी ने अपनी मिड रेंज स्मार्टफोन Pixel 7a सीरीज के नए हैंडसेट को 499 डॉलर (करीब 41,000 रुपये) की कीमत पर मार्केट में उतारा गया है. इंडिया में ये फोन 11 मई को दस्तक देगा. वहीं, इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. आइए जानते हैं इन सभी डिवाइसेस से जुड़ी अपडेट्स के बारे में. 

Pixel 7a का था लंबे समय में इंतजार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल पिक्सल 7ए का काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा था. पूरी दुनिया में इसका इतना जबरदस्त क्रेज था कि लगातार लीक्स सामने आ रहे थे. हालांकि, अमेरिकी टेक कंपनी ने आखिरकार पिक्सल 7 ए को लॉन्च कर दिया है. इसके स्पेसिफिकेशंस की डीटेल्स आप यहां देख सकते हैं.

Google Pixel 7a Display

गूगल पिक्सल 7ए को 6.1 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. यूजर्स को इसमें 90hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा. बता दें कि पिक्सल 6ए में 60Hz का रिफ्रेश रेट है. इस लिहाज से गूगल के नए फोन में बड़ी अपग्रेड मिली है.

Google Pixel 7a Camera

फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन में आपको 64MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा. इसके अलावा वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Google Pixel 7a Battery

फोन को पावर देने के लिए गूगल के फोन में 4,400mAh की बैटरी मिलती है. इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग की सपोर्ट भी दी गई है.

Google Pixel 7a Storage

गूगल पिक्सल 7ए ने 8GB रैम के साथ दस्तक दी है. इंडिया में ये फोन फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा. अगर आपको गूगल का नया फोन खरीदना है तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.

Google Pixel 7a Chipset and OS

चिपसेट के तौर पर अमेरिकी टेक कंपनी ने पिक्सल 7ए ने Tensor G2 चिपसेट की सपोर्ट दी है. ये चिपसेट पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो में भी इस्तेमाल होता है.

Google Pixel Tab के स्पेसिफिकेशन

  • पिक्सल टैब में 11 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी है. इसका रेजलूशन 1600×2560 पिक्सल है.
  • इसमें गूगल का Tensor 2 चिपसेट दिया गया है. पिक्सल 7 और 7 प्रो में भी यही चिपसेट मिलता है. साथ ही इसमें
  • इसमें एंड्राइड 13 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए गूगल ने इसमें कुछ ऐप भी ऑप्टिमाइज किए हैं.
  • टैब को दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम/ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम/256GB के साथ खरीदा जा सकता है.
  • ये डिवाइस चार्जिंग स्पीकर डॉक के साथ आता है. इसके साथ टैबलेट स्मार्ट डिस्प्ले में बदल जाएगा. इसमें आपको कई AI टूल्स मिलेंगे.
  • डिवाइस में Google ऐप्स जैसे- कैलेंडर, जीमेल, मीट, फोटो, ड्राइव, मैसेज और यूट्यूब का इस्तेमाल करने वालों को क्रॉस कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी.
  • डेटा ट्रांसफर के लिए इसमें NearBy शेयर मिलता है, जो एपल के एयरड्रॉप की तरह काम करेगा.
  • इसमें 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 8MP का ही सेल्फी कैमरा दिया है. इसके कैमरा को वीडियो कॉल के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है.
  • ये डिवाइस 18 वाट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Google Pixel Tablet की कीमत

Google Pixel Tablet को 499 डॉलर की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, भारत के हिसाब से ये कीमत लगभग 41,000 रुपये है. इसे अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, स्वीडन, फ्रांस, डेनमार्क, नॉर्वे, नीदरलैंड, जापान और ऑस्ट्रेलिया में Google स्टोर या दूसरे रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा. भारत में फिलहाल ये उपलब्ध नहीं होगा.

Google Pixel Fold का था काफी समय से इंतजार

गूगल ने अपना पहला और मचअवेटेड फोल्डेबल स्मार्टफोन (Google Foldable smartphone) पिक्सल फोल्ड (Pixel Fold) लॉन्च कर दिया है. इस फोन का रेंडर पिछले साल नवंबर में शो किया गया था और अब इसे लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को क्रीम और ब्लैक कलर के शेड में खरीदा जा सकता है.

Google Pixel Fold डिस्प्ले

पिक्सल फोल्ड को पूरा खोलने पर 7.6 इंच का क्वाड हाई डेफिनेशन OLED डिस्प्ले मिलता है. इसका रेजलूशन 1840 x 220 8 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का होगा. फोन की पिक्सल डेंसिटी 308 PPI और ऑस्पेक्ट रेशियो 6:5 है.

Google Pixel Fold का कैमरा

पिक्स्ल फोल्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल (OIS सपोर्ट के साथ), 10.8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा है. इसके अलावा सेल्फी के लिए बाहर वाली स्क्रीन में 9.5MP का कैमरा और अंदर की तरफ वाली स्क्रीन में 8MP का कैमरा मिलता है.

Google Pixel Fold की परफॉर्मेंस

पिक्सल फोल्ड की परफॉर्मेंस की बात करें, इसमें Tensor G2 चिपसेट दिया गया है. एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए इसे Titan M2 को-प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है. स्टोरेज की बात करें तो ये फोन 256 जीबी और 512 जीबी के ऑप्शन में आता है. इसमें आपको 12 जीबी की रैम मिलेगी. ये फोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा.

Google Pixel Fold की कीमत

Pixel Fold के 256GB वेरिएंट की कीमत 1799 डॉलर (लगभग 1.47 लाख रुपये) है. इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. ये फोन फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं होगा, उम्मीद है इसे साल के आखिर में देश में लॉन्च किया जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें