YouTube अपने यूजर्स के लिए UPI सिस्टम लेकर आई है, जिसके जरिए यूजर्स सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट सीधे बैंक अकाउंट से कर सकेंगे. कंपनी के इस नए फीचर के बाद यूजर्स के लिए सुपरचैट, सबस्क्रिप्शन, मूवी रेंट जैसी और भी कई चीज़ों के लिए लेनदेन करना आसान हो जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPI का करें इस्तेमाल

गूगल (google) के स्वामित्व वाली कंपनी यूट्यूब (youtube) ने पेमेंट ऑप्शन के तौर पर युनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ऐड किया है. अब आपको पेमेंट करने के लिए सीधे यू-ट्यूब पर यूपीआई का ऑप्शन मिल जाएगा. अब UPI आईडी का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने बैंक खाते से पेमेंट कर सकते हैं. 

ऐसे ले सकते हैं सब्सक्रिप्शन

इसके अलावा YouTube Premium और YouTube Music Premium के सब्सक्रिप्शन दोनों के लिए भुगतान करने के लिए नए विकल्प का उपयोग कर सकते हैं. यानी आप UPI के जरिए सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. 

कौन कर सकता है UPI का इस्तेमाल

बता दें UPI मोड का इस्तेमाल सुपरचैट और चैनल जैसे फीचर्स की मेंबरशिप लेने के भी किया जा सकता है, जिससे यूज़र अपने फेवरेट यूट्यूब क्रिएटर्स से जुड़े रह सकते हैं. ये पेमेंट सिस्टम सिर्फ उन्हीं के लिए है जो यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब म्युज़िक प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं. बाकी यूट्यूब का ओरिजिनल शोज़ देखने के लिए किसी तरह के सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत नहीं है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

टिकटॉक को टक्कर देने की तैयारी

बता दें कि इस समय यूट्यूब टिकटॉक को टक्कर देने की तैयारी में है. कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट वीडियो शेयर करने वाले प्लेटफॉर्म 'Shorts' पर काम कर रही है. इसके फीड में यूज़र्स द्वारा बनाए गए शॉर्ट वीडियो मौजूद होंगे. इसके जरिए यूजर्स टिकटॉक की तरह स्मॉल वीडियो बना सकेंगे.