दुनिया भर में Gmail हुआ डाउन, ऐप और डेस्कटॉप वर्जन नहीं कर रहा काम
Gmail Down: Gmail का ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Gmail Down: दुनिया भर में जीमेल या गूगल मेल सेवाएं बंद हैं. Gmail का ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि कई यूजर्स के लिए गूगल की ई-मेल सर्विस काम नहीं कर रही है. भारत में भी कई यूजर्स को जीमेल की ई-मेल सेवा में परेशानी आ रही है.
बता दें कि जीमेल Google द्वारा दी जाने वाली एक ई-मेल सर्विस है और Google मेल का शॉर्ट फॉर्म है. फ्री वर्जन के अलावा Gmail पेड का 'Google Apps for Business' वर्जन भी है. दुनिया भर में 1.5 अरब से अधिक यूजर्स के साथ Gmail 2022 के सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स में से एक था.
ये भी पढ़ें- 2 महीने का कोर्स कर शुरू किया ये काम, एक साल में कमा लिए ₹80 लाख, आप भी उठा सकते हैं फायदा
कैक्टस से किसानों की बढ़ेगी इनकम, सरकार कर रही है इस पर काम, जानिए पूरा प्लान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें