Google Doodle: देश को आजाद हुए 75वां साल पूरे हो गए हैं, आज पूरा देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इसी अवसर पर आज गूगल भी आजादी का अमृत मोहत्सव मना रहा है. केरल की एक गेस्ट आर्टिस्ट निधि ने आज का डूडल बनाया है. इस डूडल को काफी रंग दिए गए हैं, जहां आजादी के 75 साल के सेलिब्रेट करते हुए कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं. इसकी थीम स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली पतंगबाजी है. साथ ही आसमान में उड़ती पतंग ये भी दिखाती है कि पिछले 75 सालों में देश कहां से कहां पहुंच गया. ये गूगल डूडल विकास की गाथा और देश की लगातार नई ऊंचाईयों को छूने के जज्बे को भी दिखाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूडल में दर्शाया पतंग बनाने की कला

स्वतंत्रता दिवस 2022 के डूडल में खूबसूरत पतंग बनाने और उड़ाने की कला को दर्शाया गया है. वहीं कुछ लोग डूडल में पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं. आजादी के 75 साल को दर्शाती पतंग खुले आसमान में उड़ रही है. जिफ एनिमेशन इस डूडल में जान डाल देती है. 

इस डूडल को बनाते हुए कलाकार निधि ने बात करते हुए ने कहा कि, 'पतंगबाजी हमारी सबसे प्यारी यादों में से एक है. स्वतंत्रता दिवस पर पतंगबाजी का रिवाज हमारे यहां दशकों से रहा है, इसलिए इस अवसर पर यह डूडल बनाया है. पतंगबाजी का इस्तेमाल आजादी से पहले भी स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ करते थे. उस समय पतंगों पर अंग्रेजों के खिलाफ संदेश लिखकर उनके विरोध प्रदर्शन के तौर पर पतंगें उड़ाई जाती थीं.'

स्वतंत्रता दिवस का जश्न क्यों मनाया जाता है

आज ही के दिन 1947 में भारत को अंग्रेजों की लगभग 200 साल की गुलामी से आजादी मिली थी. स्वतंत्रता दिवस का जश्न उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान व्यक्त करता है, जिन्होंने आजादी की खातिर अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. यह दिन उन वीरों को याद करने का दिन है, जिन्होंने भारत की आजादी में अहम योगदान दिया और उन वीरों को याद करने का दिन भी है, जिन्होंने भारत की स्वाधीनता को बचाए रखने के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं की.

बच्चों को मिलेगा डूडल बनाने का मौका

अगर आपको लगता है कि आपका बच्चा भी गूगल डूडल बनाए और आपके बच्चे की बनाई कला गूगल के होमपेज पर शोकेस हो तो खासतौर पर आपके बच्चों को गूगल डूडल बनाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. बच्चे ही हैं जो भविष्य की उम्मीद और सपने होते हैं और हमारे देश का भविष्य हैं. अगले 25 साल में आप भारत को कहां देखना चाहते हैं, भारत के अगले 25 साल पर अपनी राय रखने का मौका गूगल आपको दे रहा है. और हो सकता है आपका बच्चा अगले गूगल डूडल में नजर आए. इसमें भाग लेने के लिए यहां क्लिक करें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें