Google Doodle: गूगल हर बार किसी बड़ी हस्ती को याद कर उसके द्वारा इन्वेंट की गई चीज़ों को डूडल (Doodle) बनाकर याद करता है. आज गूगल अपने प्लेटफॉर्म पर डूडल बनाकर मॉडर्न वीडियो गेम के जनक Gerald Jerry Lawson का जन्मदिन मना रहा है. इसके लिए सर्च जगत के दिग्गज प्लेटफॉर्म गूगल ने क्रोम पर एक बैनर शोकेश किया है, जिसपर क्लिक करके कुछ गेम्स को खेला जा सकता है. इस गेम को खेल आपको भी काफी मज़ा आएगा. इस गूगल डूडल को Davionne Gooden, Lauren Brown और Momo Pixel ने डिजाइन किया है. आइए जानते हैं इस वीडियो गेम से जुड़ी कुछ खास बातें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को पब्लिश किए गए गूगल डूडल की बात करें तो ब्राउजर में नजर आने वाले गेम पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक गेम ओपेन हो जाएगा, जिसे प्ले किया जा सकता है. इसके अलावा अगर आप किसी और गेम का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो टॉप राइड साइड पर तीन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें राइट से शुरू करें तो सबसे पहले शेयरिंग का ऑप्शन है. (Google Doodle) उसके बाद होम और तीसरा पॉज का विकल्प दिया गया है. होम पर क्लिक करने के बाद पांच गेम का ऑप्शन मिलता है और 6वें नंबर पर प्लस का ऑप्शन दिया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Catridge के रूप में तैयार हुआ था पहला वीडियो गेम

Gerald Jerry Lawson ने इंटरचेजेबल गेम कार्टेज के साथ पहला होम वीडियो गेमिंग सिस्टम तैयार करने वाली टीम का नेतृत्व किया था. पहले वीडियो गेम की बात करें तो कार्टेज एक कैसेट्स के आकार वाली फॉर्म में आती थी. इसमें एक तार से कनेक्टेड जॉय स्टिक भी थी, जिसे 8 डायरेक्शन में घुमाया जा सकता था. इसमें पॉज और मेन्यू का विकल्प दिया गया था.

बचपन से इलेक्ट्रिक सामान में रही है रुचि

Lawson का जन्म न्यूयॉर्क में 1 दिसंबर 1940 को हुआ था और 9 अप्रैल 2011 में उनका देहांत हो गया. Lawson को बचपन से ही इलेक्ट्रोनिक के सामान में रुचि थी और वह पुराने इलेक्ट्रिक सामान को ठीक करने की कोशिश किया करते थे.

बनाया था खुद का स्टेशन

इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट में उनकी काफी रुचि थी और उन्होंने रिसाइकल पार्ट्स का इस्तेमाल करते हुए खुद का रेडियो स्टेशन स्थापित तैयार किया था. उससे पहले वह अपने आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों का टीवी भी रिपेयर करते थे. पालो अल्टो में नौकरी शुरू करने से पहले Lawson ने क्वीन कॉलेज और न्यूयॉर्क के सिटी कॉलेज से पढ़ाई की. इसके बाद वे कैलिफोर्निया पहुंचे और बतौर इंजीनियर Fairchild Semiconductor में शामिल हुए.