Google data center: अमेरिका के काउंसिल ब्लफ्स स्थित Google के डेटा सेंटर में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) होने की वजह से आग लग गई. रॉयटर्स की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे की वजह से कंपनी के 3 इलेक्ट्रीशियन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को अस्पताल में भेजा गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काउंसिल ब्लफ्स पुलिस विभाग ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी रॉयटर्स की दी है. बता दें ये घटना सोमवार यानी बीते दिन स्थानीय समयानुसार सुबह 11:59 बजे हुई. डेटा सेंटर की ब्लिडिंग के करीब एक सबस्टेशन पर 3 इलेक्ट्रीशियन काम कर रहे थे, जब एक आर्क फ्लैश (एक इलेक्ट्रिक विस्फोट) हुआ, जिससे तीनों इलेक्ट्रीशियन गंभीर रूप से झुलस गए.

गूगल के डेटा सेंटर कहां-कहां हैं स्थित?

बता दें कि गूगल के अमेरिका में 14 डेटा जबकि ग्लोबली 23 डेटा सेंटर हैं. गूगल इन डेटा सेंटर की मदद से अपने सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को अप रखता है. गूगल के सर्वर में आई दिक्कत की वजह 2009 में ओपन हुआ यह डेटा सेंटर भी हो सकता है. हालांकि, गूगल ने सर्वर डाउन की रिपोर्ट फिलहाल नहीं की है.

डगलस काउंटी, उत्तर अमेरिका में बर्कले काउंटी, मांटगोमरी काउंटी, माएज काउंटी, द डैललेस, हैंडरसन, काउंसिल ब्लफ्स, जैक्सन काउंटी, लेनोइर और रेनो में एक एक गूगल सेंटर है. इसके इलावा दक्षिण अमेरिका में चिली के क्विलिकुरा और सेरिलॉस में दो, उरुग्वे के कोलोनिया निकोलिच में एक डेटा सेंटर बना है.

यूरोप के बेल्जियम के सेंट गिजलेन, फिनलैंड के हैमिना, आयरलैंड के डब्लिन, नीदलैंड्स के ईमशेवन और एग्रीपोर्ट, डेनमार्क के फ्रेडरिशिया, स्विटज़रलैंड के ज्यूरिक और पोलैंड के वारसॉ में भी गूगल के डेटा सेंटर बने हुए हैं. अगर एशिया की बात करें तो सिंगापुर के जुरोंग वेस्ट, ताइवान के चेंगहुआ काउंटी, ताइनान सिटी और युनलिन काउंटी में और भारत के मुंबई में भी एक गूगल डेटा सेंटर बना है.