CoronaVirus से लड़ने के लिए Google ने लॉन्च की नई वेबसाइट, इस तरह आएगी काम
गूगल (Google) ने कोरोनोवायरस पर लोगों को ज्यादा जानकारी देने लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है. साइट - google.com/covid19 - स्वास्थ्य की जानकारी, रोकथाम के उपाय, COVID-19 से प्रभावित क्षेत्रों का Map, स्थानीय स्वास्थ्य एजेंसियों और अन्य संसाधनों के लिए लिंक उपलब्ध कराएगी.
गूगल (Google) ने कोरोनोवायरस पर लोगों को ज्यादा जानकारी देने लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है. साइट - google.com/covid19 - स्वास्थ्य की जानकारी, रोकथाम के उपाय, COVID-19 से प्रभावित क्षेत्रों का Map, स्थानीय स्वास्थ्य एजेंसियों और अन्य संसाधनों के लिए लिंक उपलब्ध कराएगी. Google के मुताबिक, COVID-19 के लिए सर्च रिजल्ट्स को बढ़ाए गया है. इससे लोगों के लिए इन्फॉर्मेशन और संसाधनों को नेविगेट करना आसान हो सकेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि Google, 'Coronavirus' के लिए एक स्क्रीनिंग वेबसाइट बनाएगी. लोगों को टेस्टिंग साइट के लिए निर्देशित करेगी. Google ने कहा कि आने वाले दिनो में साइट को ज्यादा से ज्यादा भाषाओं और देशों में उपलब्ध कराया जाएगा. लोगों को सवाल करने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो. कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वेबसाइट COVID-19 शिक्षा, रोकथाम और स्थानीय संसाधनों पर आधारित है. लोग इसके ज़रिए कोविड-19 से संबंधित राज्य-आधारित सूचना, सुरक्षा और बचाव के उपाय, खोज और चल रहे ट्रेंड की जानकारी पा सकते हैं.
साइबर अटैक से रहे सतर्क
भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर के बीच साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं, जो आपको ईमेल, SMS या फेक वेबसाइट के जरिए ठग सकते हैं. ये साइबर अपराधी इतने शातिर हैं जो कोरोनावायरस के नाम पर आपकी पर्सनल डिटेल्स चुरा सकते हैं. पर्सनल डिटेल में आपका नाम, पता, Aadhaar संख्या, बैंक डिटेल कुछ भी हो सकता है. इस खतरे को लेकर साइबर सिक्योरिटी फर्म Recorded Future ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
रिपोर्ट में बताया गया है कि साइबर अपराधी अपने आप को WHO का कर्मचारी बताकर COVID19 के बारें में गलत अफवाह फैला रहे हैं, जिससे लोगों की पर्सनल डिटेल ऑनलाइन चुरा सकें. साइबर सिक्योरिटी फर्म ने लोगों को अलर्ट किया है. हैकर्स फेक वेबसाइट, E-Mail और WHO के फेक LOGO बनाकर स्केम कर रहे हैं.