Google Chrome के यूजर्स सावधान! फटाफट अपडेट कर लें ब्राउजर नहीं तो हो जाएगा नुकसान
Google ने अपने यूजर्स को क्रोम ब्राउजर में एक बग के बारे में बताते हुए ब्राउजर को अपडेट करने की सलाह दी है. कंपनी ने यूजर्स को क्रोम के 99.0.4844.84 वर्जन अपडेट करने को कहा है.
Google ने अपने Chrome यूजर्स को Windows, MacOS और Linux के लिए क्रोम के 99.0.4844.84 वर्जन अपडेट करने के लिए कहा है. गूगल ने क्रोम में एक नया बग मिलने के बाद यह एडवायजरी जारी की है. कंपनी ने कहा कि इसके उपयोग से लोगों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और गूगल के पास इस बारे में जानकारी है.
Google ने एक बयान में कहा कि अगर किसी थर्ड पार्टी लाइब्रेरी में यह बग मौजूद है, तो हम भी इस प्रतिबंध को जारी रखेंगे, लेकिन अभी तक इसे तय नहीं किया गया है.
कैसे करें अपडेट
यह अपडेट Chrome के लिए Windows, Mac, और Linux पर वर्जन 99.0.4844.84 पर उपलब्ध है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यूजर्स गूगल क्रोम के टॉप में मौजूद दाईं ओर तीन डॉट बटन पर क्लिक कर अपना ब्राउजर अपडेट कर सकते हैं इसके लिए आपको Help>About Google Chrome में जाना होगा.
Google Chrome ने एक बयान में कहा कि हम उन सभी सिक्योरिटी रिसर्चर्स को भी धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने इस डेवलपमेंट साइकिल में हमारे साथ काम किया है, ताकि सिक्योरिटी बग को स्थिर चैनल तक पहुंचने से रोका जा सके.
माइक्रोसॉफ्ट ने भी जारी की नोटिस
इसी बीच माइक्रोसॉफ्ट ने भी एक नोटिस जारी करते हुए बताया कि उसने अपने Edge ब्राउजर के वर्जन 99.0.1150.55 में मौजूद इश्यू को फिक्स कर लिया है.
नए साल के लिए अपने पहले बड़े सिक्योरिटी अपडेट में, Google ने Windows, Mac और Linux के लिए 37 फिक्स को रोलआउट किया है, जिसमें से एक क्रिटिकल था.
क्रोम ने बढ़ाई यूजर प्राइवेसी
गूगल ने बताया कि अपने लेटेस्ट क्रोम ब्राउजर में कंपनी ने 22 तरह के सिक्योरिटी फिक्स दिए हैं, जो यूजर की प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए काम करते हैं. Google ने हाल ही में Windows, Mac और Linux के लिए Chrome Stable चैनल को 96.0.4664.93 पर अपडेट किया है, जो कि सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है.