Google यूजर्स को फेक इनवाइट और लिंक से अलर्ट करने के लिए लिए चैट में ब्राइट रेड वार्निंग बैनर जोड़ने जा रहा है. यह फीचर रोल आउट कर दिया गया है और यह गूगल चैट के मोबाइल, डेस्कटॉप दोनों ही प्लेटफॉर्म पर जल्द ही दिखाई देगा. जैसे ही किसी किस्म का संदिग्ध मैसेज प्राप्त होगा गूगल इसे ब्राइट रेड बॉक्स के अंदर "this invite is suspicious" मैसेज के जरिए फ्लैग करेगा. या फिर  इस कनवर्सेशन में ज्ञात फिशिंग साइटों के लिंक हैं जो आपकी जानकारी चुराने की कोशिश कर सकते हैं" जिसके लिए आप या तो 'ब्लॉक' या 'एक्सेप्ट एनिवे' द्वारा रिप्लाई दे सकते हैं जैसे मैसेज यूजर्स को अलर्ट करेंगे. एक बड़े ब्राइट लाल बैनर में ऐसे warning sign "पर्सनल Google अकाउंट वाले यूजर्स से" invite के साथ दिखाई देंगे.

यूजर्स को करेगा सचेत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह नया फीचर मैलवेयर को रोकने का कोई फुल प्रूफ तरीका नहीं है, लेकिन इसके जरिए यूजर्स को हार्मफुल मैसेज लिंक्स आदि के लिए पहले से अलर्ट मिल जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

फीचर में क्या है खास 

यह सुविधा अन्य Google सुइट सेवाओं के लिए पूरी तरह से नई नहीं है और कुछ समय के लिए जीमेल और Google ड्राइव में दोबारा लाई गई है.यह सुविधा Google डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स जैसे अन्य Google सुइट एप्लीकेशन्स के लिए भी शुरू की गई है और दुनिया भर के कस्टमर्स तक पहुंचने में कुछ समय लग सकता है.