Google भारत में एक नई तकनीक लेकर आई है. Google ने अपने 'पिक्सल 3' स्मार्टफोनों के लिए रिलायंस और एयरटेल टेलीकॉम कैरियर्स के साथ ई-सिम वायरलेस सेवा लाने की घोषणा की है. गूगल पिछले साल प्रोजेक्ट फाई के साथ ई-सिम सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन लाने वाली पहली वेंडर थी. 'प्रोजेक्ट फाई' को अब 'गूगल फाई' कहा जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन देशों में विभिन्‍न टेलीकॉम ऑपरेटर्स से Google ने की साझेदारी

'पार्टनरशिप्स एट गूगल' के निदेशक केरी लेनहार्ट होगन ने एक बयान में कहा कि आने वाले कुछ महीनों में अमेरिका में स्प्रिंट, इंग्लैंड में ईई, भारत में एयरटेल और रिलायंस जियो और कई अन्य देशों में ट्रफोन और गिग्स्की भी 'पिक्सल 3' स्मार्टफोन्स के लिए ई-सिम की सुविधा लाने वाली हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप जर्मनी में हैं तो जल्दी से डच टेलीकॉम और वोडाफोन से ई-सिम फंक्शन वाले 'पिक्सल 3' फोन तलाशें.

क्‍या है ई-सिम?

ई-सिम के साथ पहला प्रमुख स्मार्टफोन 'पिक्सल 2' था. ई-सिम ऐसी सिम होती है, जो आपको सिर्फ एक क्लिक से कैरियर नेटवर्क से तुरंत जोड़ देती है. ई-सिम के साथ उपयोगकर्ता एंड्रॉएड स्मार्टफोन के क्रोमबुक से वियर ओएस स्मार्टवाच के गूगल ईकोसिस्टम में विभिन्न डिवाइसेज को कनेक्ट कर सकता है.

जानिए कितनी है गूगल पिक्‍सल फोन की कीमत

गूगल ने कहा कि ईकोसिस्टम में लगातार और साधारण एक्सपीरिएंस लागू करने के लिए हम एक ऐसा प्रोग्राम क्रिएट कर रहे हैं जिससे एंड्रॉएड डिवाइस निर्माता ई-सिम को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन बना सकेंगे. अक्टूबर में लांच हुए 'पिक्सल 3' के 64GB वेरिएंट की भारत में कीमत 71,000 रुपये तथा 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 80,000 रुपये तक है. 'पिक्सल 3 एक्सएल' के 64GB वेरिएंट की कीमत 83,000 रुपये तथा 128GB वेरिएंट की कीमत 92,000 रुपये तक है.