बग ढूंढो-25 लाख जीतो: Google ने दिया चैलेंज, सर्च इंजन के बाउंटी प्रोग्राम में आप भी बन सकते हैं हिस्सा
Google Bug bounty Program: बीते साल कंपनी ने ओपन सोर्स सप्लाई चेन को टारगेट करने वाले हमलों में साल-दर-साल 650% की ग्रोथ देखी.
Google Bug bounty Program: गूगल (Google) ने हाल ही में नया बग बाउंटी प्रोग्राम(Bug Bounty Program) जारी किया है. जहां कंपनी यूजर्स को गूगल के ओपन सोर्स प्रोजेक्ट्स (Open Source Project) में कंपनी की खामियां ढूंढ़ने के लिए 25 लाख रुपए का इनाम देगी. हाल ही में अनाउंस हुए Vulnerability Reward Program (VRP) गूगल सॉफ्टवेयर और रिपोजिटरी सेटिंग्स जैसे गिटहब एक्शन, एप्लिकेशन कॉन्फिगरेशन और एक्सेस कंट्रोल रूल्स पर इनका फोकस रहेगा.
कंपनी का कहना है कि, 'वल्नरेबिलिटी को डीपली और प्रोडक्ट की इम्पॉर्टेंस के आधार पर ही ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर में बग ढुंढ़ने वालों को 101 डॉलर से 31,337 डॉलर यानी करीब 8,031 रुपये से लेकर करीब 24,92,403 रुपये का इनाम मिलेगी.' कंपनी ने आगे कहा कि टॉप अवार्ड गोलंग, एंगुलर और फ्यूशिया जैसी प्रमुख परियोजनाओं में खामी पता लगाने वाले को मिलेगा.
साल-दर-साल देखी 650% ग्रोथ
ओपन सोर्स में गूगल दुनिया का सबसे बड़ा कॉन्ट्रिब्यूटर और कनज्यूमर है. दुनियाभर में गूगल मैनेजर के तौर पर अपने गोलंग, एंगुलर और Fuchsia जैसे जरूरी प्रोजेक्ट्स में अपना योगदान देता है. बीते साल कंपनी ने ओपन सोर्स सप्लाई चेन को टारगेट करने वाले हमलों में साल-दर-साल 650% की ग्रोथ देखी. VRP के जरिए रिसर्चर को अब बग ढूंढ़ने के लिए इनाम दिया जा सकता है, जो संभावित रूप से पूरे ओपन सोर्स इको सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं.
13000 लोगों को मिल चुका है इनाम
कंपनी अपनी 12वीं सालगिरह के तहत, VRP इस तरह के दुनिया के पहले प्रोग्राम में से एक हैं. कंपनी ने कहा कि, 'समय के साथ हमारे VRP लाइनअप का विस्तार क्रोम, एंड्रॉयड और अन्य क्षेत्रों पर फोकस कर रहे कार्यक्रमों को शामिल करने के लिए किया गया है. इसमें 13,000 से ज्यादा लोगों को कुल मिलाकर 38 मिलियन डॉलर से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है.'