Google क्रोम का करते हैं इस्तेमाल तो जानें क्या आया है इसे लेकर अलर्ट
इंटरनेट सर्च इंजन दिग्गज Google ने क्रोम इस्तेमाल करने वालों को कंपनी ने सिक्योरिटी वार्निंग को लेकर अलर्ट किया है. कंपनी ने कहा है कि वह Chrome को अपडेट कर रही है.
इंटरनेट सर्च इंजन दिग्गज Google ने क्रोम इस्तेमाल करने वालों को कंपनी ने सिक्योरिटी वार्निंग को लेकर अलर्ट किया है. कंपनी ने कहा है कि वह Chrome को अपडेट कर रही है. इसमें सिक्योरिटी Fix भी शामिल है. ब्राउजर का नया अपडेट version 81.04044.113 है. इसे Windows, Mac और Linux के लिए है.
इस सिक्योरिटी Fix में नया अपडेट शामिल है. हालांकि कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है. Google के मुताबिक इस सिक्योरिटी अपडेट से Bug PC पर अटैक नहीं कर पाएंगे. यह अपडेट कुछ ही हफ्तों या महीनों में हो सकता है.
Google के Blog Post के मुताबिक यूजर Google navigation जाकर About में इस अपडेट को चेक कर सकते हैं. Google ने इसी महीने Chrome 81 वर्जन को लॉन्च किया था. इसके बाद Tab Groups फीचर को लाए.
बता दें कि गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर से दो साल के अंदर चरणबद्ध तरीके से कुकीज सपोर्ट (Cookies support) हटाने की घोषणा की थी. IT कंपनी ने पिछले साल अगस्त में प्राइवेसी सैंडबॉक्स नाम की एक नई पहल की घोणषा की थी. इसका उद्देश्य वेब पर मौलिक रूप से निजता बढ़ाने के लिए खुले मानकों का सेट विकसित करना था.
Zee Business Live TV
कंपनी ने कहा कि वेब कम्युनिटी से शुरुआती बातचीत के बाद हम आश्वस्त हैं कि लगातार प्रक्रिया और प्रतिक्रिया के साथ प्राइवेसी सैंडबॉक्स जैसे निजता के रक्षक और ओपन स्टैंडर्ड मकेनिज्म एक स्वस्थ और विज्ञापन समर्थिक वेब को कायम रख सकता है जो पुरानी थर्ड पार्टी कुकीज (Third Party Cookies) को हटाएगा.
Chrome इंजीनियरिंग के निदेशक जस्टिन शुह ने कहा था कि हम और ज्यादा भरोसेमंद तथा टिकाऊ वेब बनाने के बारे में योजना बना रहे हैं, और इसके लिए हमें आपके लगातार संपर्क की जरूरत है. आप जिटहब के माध्यम से हमें वेब मानक समुदाय प्रस्तावों पर फीडबैक दें और सुनिश्चित करें कि वे आपकी जरूरतें पूरी करते हैं. मोजिला फायरफॉक्स जैसे क्रोम के प्रतिद्वंद्वी ने थर्ड पार्टी कुकीज से व्यापक तरीके से निपटा है.