एक नहीं साल में 3 बार आता है Google का बर्थडे, 7 बार बदला जा चुका है Logo
Google: गूगल ने बीते 21 सालों में कुल सात बार अपना Logo बदल चुका है. इसके अलावा गूगल ने खास मौकों पर अब तक इतने सालों में 4000 से अधिक google doodle बनाए हैं.
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google ने पूरी दुनिया को टेक्नोलॉजी के मामले में कई बेहतरीन तोहफे दिए हैं. गूगल ने इंसान की लाइफ को आज आसान बना दिया है. इतने समय में इंटरनेट की दुनिया में गूगल ने क्रांति ला दी है. अगर गूगल के बर्थडे की बात करें तो इसे तीन तारीखों में अलग-अलग वजहों से भी मनाया जाता है. इसमें रजिस्ट्रेशन से लेकर सर्च इंजन की लॉन्चिंग भी शामिल है.
तीन तारीखों में हैप्पी बर्थडे
यूं तो गूगल की शुरुआत साल 1995 में हुई, लेकिन इसके डोमेन google.com का रजिस्ट्रेशन 15 सितंबर 1997 को हुआ. इसी तरह, गूगल का इनकॉर्पोरेशन 4 सितंबर 1998 को हुआ. जबकि गूगल ने अपना सर्च इंजन 27 सितंबर 1998 को लॉन्च किया. यानी तीन तारीखों में गूगल अपना बर्थ डे अलग-अलग मायनों में मनाता है.
गूगल का सफरनामा
1998 में सर्च इंजन लॉन्च हुआ
2003 में Google AdSense लॉन्च किया गया
2004 में सर्च इंजन कंपनी गूगल Google IPO लेकर आई
2005 में कंपनी ने Android, Google Analytics और Google Maps लेकर आई
2008 में गूगल एक ब्राउजर Chrome लेकर आई, जो आज दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर है
2011 में कंपनी ने एक और प्लेटफॉर्म Google+ लॉन्च किया
2015 में गूगल ने पेमेंट एप्लीकेशन Google Pay पेश किया
2016 में एक खास स्मार्ट प्लेटफॉर्म Google Assistant पेश किया
सात बार बदल चुका Logo
गूगल ने बीते 21 सालों में कुल सात बार अपना Logo बदल चुका है. इसके अलावा गूगल ने खास मौकों पर अब तक इतने सालों में 4000 से अधिक google doodle बनाए हैं.
इतना है गूगल का मार्केट कैप
दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन Google का मार्केट कैप 26 सितंबर 2019 तक 857.417 बिलियन डॉलर है. कंपनी को साल 2018 में 136.22 बिलियन डॉलर की इनकम हुई. इस साल कंपनी की नेट इनकम 30.74 बिलियन डॉलर दर्ज की गई.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मार्केट शेयर
गूगल के मार्केट शेयर की बात करें तो सर्च इंजन मार्केट में गूगल का 88.61 प्रतिशत मार्केट शेयर है. इसी तरह, एंड्रॉयड के रूप में मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्सटम में 76.23 प्रतिशत मार्केट शेयर है. इसके अलावा क्रोम के रूप में ब्राउजर मार्केट में 63.99 प्रतिशत और स्मार्ट स्पीकर मार्केट में 70 प्रतिशत की जबदरस्त मार्केट शेयर है.