दक्षिण कोरियाई की इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन - गैलेक्सी फोल्ड (Galaxy Fold) की लॉन्चिंग डेट पर से पर्दा उठा दिया है. वह इसे 20 सितंबर को लॉन्‍च करेगी यानि त्‍योहारी सीजन की शुरुआत से ठीक पहले. मोबाइल प्रेमियों के लिए एक और अच्‍छी खबर है, वह यह कि उसी दौरान दुनिया की सबसे बड़ी हैसियत वाली इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी Apple भी अपना Iphone 11 लेकर आ रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारी सहयोगी साइट BGR की खबर के मुताबिक सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन - Galaxy Fold का मोबाइल प्रेमी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. एप्पल के आईफोन 11 को लेकर भी काफी चर्चा है. 

पहले आ गई थी खराबी

Samsung के इस स्मार्टफोन को सबसे पहले 26 अप्रैल 2019 को लॉन्‍च किया जाना था, लेकिन कई हैंडसेटों में डिस्प्ले की खराबी सामने आने के बाद कंपनी ने इसे लांच करने की तारीख टाल दी. इससे पहले, सैमसंग डिस्प्ले के VP किम सियोंग-चेओल ने पुष्टि की थी कि गैलेक्सी फोल्ड की समस्या को दूर कर लिया गया है और अब यह बाजार में उतारने के लिए तैयार है.

त्‍योहारी सीजन में आने की उम्‍मीद

इस डिवाइस को सबसे पहले दक्षिण कोरिया में लॉन्‍च किया जाएगा, उसके बाद अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन के बाजारों में उतारा जाएगा. कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इसे भारतीय बाजार में कब उतारा जाएगा. लेकिन उम्‍मीद है कि त्‍योहारी सीजन में इसे यहां भी उतारा जाए. 

क्‍या है खासियत

इस डिवाइस में 7.3 इंच का प्राइमरी फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले है और इसका सेकंडरी स्क्रीन 4.6 इंच का है. प्रीमियम स्मार्टफोन 7एनएम Qualcom Snapdragon 855 ऑक्टा-कोर एसओसी द्वारा समर्थित होगा, जिसमें 12जीबी रैम (Ram) और 512जीबी स्टोरेज प्रदान किया गया है. इसमें 16एमपी प्लस 12एमपी प्लस 12एमपी ट्रिपल कैमरा सेटअप है. डिवाइस में सेल्फी के लिए 10 एमपी कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी की सुविधा प्रदान की गई है.