Gmail का इस्तेमाल देशु-दुनिया में लगभग हर इंसान करता है. अगर आप भी रोजाना Gmail का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसके कुछ Hidden टिप्स जरूर पता होने चाहिए. ये टिप्स न सिर्फ आपके मेलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे, बल्कि आपका काम भी चुटकियों में निपटवा देंगे. लिस्ट में Shortcuts, Snooze जैसे फंक्शंस शामिल हैं. आइए जानते हैं Gmail के 5 कमाल के टिप्स और ट्रिक्स के बारे में.

1. शॉर्टकट्स (Shortcuts)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Gmail में कई कीबोर्ड शॉर्टकट्स होते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी ईमेलिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं. उदाहरण के लिए, "C" दबाकर आप नई ईमेल कंपोज कर सकते हैं और "E" दबाकर ईमेल को आर्काइव कर सकते हैं. सभी शॉर्टकट्स को देखने के लिए आप Gmail की सेटिंग्स में जाकर "Keyboard shortcuts" को एनेबल कर सकते हैं.

2. स्नूज (Snooze)

अगर किसी ईमेल को बाद में पढ़ना चाहते हैं, तो उसे स्नूज़ कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से आप ईमेल को एक निर्धारित समय के बाद फिर से इनबॉक्स में ला सकते हैं. इसके लिए ईमेल के ऊपर स्नूज़ आइकन पर क्लिक करें और समय सेट करें.

3. फिल्टर्स और लेबल्स (Filters and Labels)

आप अपने मेल्स को बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज़ करने के लिए फिल्टर्स और लेबल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. फिल्टर्स की मदद से आप खास मेल्स को सीधे एक निश्चित फोल्डर में भेज सकते हैं और लेबल्स की मदद से उन्हें आसानी से पहचान सकते हैं.

4. कनफिडेंशियल मोड (Confidential Mode)

Gmail का कॉन्फिडेंशियल मोड आपको पर्सनल जानकारी को सुरक्षित भेजने की सर्विस देता है. इस मोड में भेजी गई मेल्स को रिसीवर एक निश्चित समय के बाद एक्सेस नहीं कर पाएगा और उसे फॉरवर्ड, कॉपी, डाउनलोड या प्रिंट भी नहीं कर सकेगा.

5. अनडू सेंड (Undo Send)

अगर गलती से कोई मेल भेज दिया है, तो चिंता की बात नहीं. Gmail का अनडू सेंड फीचर आपको भेजी गई मेल को वापस लेने की सुविधा देता है. सेटिंग्स में जाकर आप इस फीचर को एनेबल कर सकते हैं और मेल भेजने के कुछ सेकंड बाद तक उसे वापस ले सकते हैं.