Gmail storage full: Gmail App के लिए हाल ही में Google ने एडवांस फीचर्स ऐड किए हैं. कंपनी ने बीते दिनों कुछ नए अपडेट जारी किए थे. इनमें से एक है स्टोरेज यूज्ड इंडीकेटर (Storage used indicator) भी है. यह एक टूल है, जिसकी मदद से आप पता लगा सकते हैं कि गूगल अकाउंट में कितना स्टोरेज स्पेस उपलब्ध है. साथ ही आप गूगल अकाउंट के स्पेस को मैनेज भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं गूगल के इस मददगार फीचर के बारे में अधिक जानकारी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें Gmail का यह Storage used indicator फीचर Android और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस टूल की मदद से आप गूगल अकाउंट की स्टोरेज भी जान सकते हैं, साथ ही गैर जरूरी फ़ाइल को डिलीट भी कर सकते हैं.

स्टोरेज यूज्ड इंडीकेटर टूल का फोन पर कैसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Gmail app ओपन करें
  • फिर स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद अपनी प्रोफाइल पर टैप करे दें
  • इसके बाद आपको ‘क्लाउड’ आइकन के साथ नया Storage used indicator टूल भी नजर आएगा
  • यहां इस टूल के जरिए देख सकेंगे कि आपके गूगल अकाउंट में कितनी स्टोरेज इस्तेमाल बची है
  • अब स्टोरेज से जुड़ी डिटेल्स जानने के लिए ‘क्लाउड’ आइकन पर टैप करें
  • इसके बाद जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज आपको सभी जगह इस्तेमाल हुई स्टोरेज की डीटेल्स प्रतिशत में मिलेगी.
  • अब आपको अपनी स्टोरेज को बढ़ाने के लिए और गैर-जरूरी चीजों को डिलीट करने के लिए ‘Clean up Space’ पर टैप करना होगा
  • यहां आपको “Larger items” के नाम से एक अलग सेक्शन भी मिलता है. इसमें आप टैप करके गैर-जरूरी चीजों को डिलीट भी कर सकते हैं

सिस्टम पर कैसे खाली करें स्टोरेज

  • सिस्टम पर करने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम ओपन करें
  • क्रोम पर अपनी Gmail ID ओपन करें, जिससे स्टोरेज खाली करना है
  • इसके बाद Clean up Space पर क्लिक करें
  • अब अपनी गैर-जरूरी चीजों को डिलीट कर दें
  • जीमेल की ये ट्रिक सबसे आसान ट्रिक है