Gmail अकाउंट में स्टोरेज की कमी से हैं परेशान, इन 3 आसान टिप्स से मिल जाएगा एक्स्ट्रा स्पेस
Gmail Storage problem: गूगल आपको 15GB तक ही फ्री स्टोरेज की सुविधा देता है. ऐसे में इस स्टोरेज लिमिट के बाद आपको Gmail में नए मेल मिलने बंद हो जाते हैं. आइए जानते हैं इसका आसान समाधान.
Gmail Storage problem: गूगल की मेल सर्विस Gmail एक काफी लोकप्रिय मेलिंग प्लेटफॉर्म है और ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल तमाम जरूरी काम के लिए करते हैं. लेकिन अक्सर लोग दिनभर आने वाले तमाम फालतू मेल्स के चलते अपने Gmail अकाउंट में स्पेस के इश्यू से परेशान रहते हैं.
Google अपने यूजर्स को Gmail अकाउंट में 15GB तक फ्री स्टोरेज इस्तेमाल की मंजूरी देता है. इससे अधिक स्टोरेज के इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ शुल्क देना होता है. आइए आपको बताते हैं कुछ आसान टिप्स, जिनकी सहायता से आपके अपने मेल अकाउंट में स्टोरेज का इश्यू नहीं होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
स्पैम मेल्स से छुटकारा
हम लोग कई सारे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड होते हैं, जिनसे अनगिनत ऑफर्स के मेल आते रहते हैं. ये स्पैम मेल्स हमारे Mail Box में स्पेस घेरे रहते हैं. इन्हें रोज डिलीट करना काफी झेला देने वाला काम होता है. ऐसे में इन्हें एक साथ डिलीट करने के लिए आपको एक फिल्टर लगाना होता है.
अपने मेल के सर्च बॉक्स के साइड में आपको एक फिल्टर का आइकन दिखता होगा. इस आइकन को क्लिक कर आपके नया फिल्टर क्रिएट करना होगा. इसमें आपको 'From' में उस सेंडर का मेल आईडी डालना होगा, जिसके मेल को आप नहीं रखना चाहते हैं. ऐसा करके आप एक तरह के आने वाले स्पैम मेल से एक साथ छुटकारा पा जाते हैं.
अधिक साइज के मेल से छुटकारा
Gmail अकाउंट में स्पेस नहीं होने की एक बड़ी वजह अधिक साइज और बड़े अटैचमेंट वाले मेल भी होते हैं. ऐसे में उन्हें एक साथ ढूंढकर उन मेल्स को डिलीट कर देना चाहिए, जिनका आपको भविष्य में काम नहीं पड़ने वाला है. ऐसा करके आप अपने मेल अकाउंट में काफी स्पेस बना सकते हैं.
अपने Gmail अकाउंट में 25 MB से अधिक स्पेस के अटैचमेंट वाले मेल्स को एक साथ ढूंढने के लिए आपके सर्च बार में "has:attachment larger:25m" सर्च करना होगा. इससे आपके सभी बड़े अटैचमेंट वाले मेल्स एक साथ मिल जाएंगे, जिन्हें आप आसानी से डिलीट कर सकते हैं.
गूगल ड्राइव से डिलीट करें बड़ी फाइल्स
Gmail से आपके द्वारा भेजी गई बड़ी साइज की फाइल आपके गूगल ड्राइव (Google Drive) में सेव होती जाती है. इसके साथ ही अन्य सोर्सेज से आपके Google Drive पर ऐसी फाइल सेव होती जाती हैं, जिनका आपको भविष्य में कोई काम नहीं होता है. ऐसे में आप अपने Google Drive से इन हैवी फाइल्स को साइज के हिसाब से सेलेक्ट कर डिलीट कर सकते हैं
अपने Gmail अकाउंट से Google Drive पर लॉगिन करें. यहां आप फाइल्स को बढ़ते से घटते साइज के हिसाब से अरेंज कर सकते हैं. ऐसे में भविष्य में न काम आने वाली हैवी फाइल्स को आसानी से डिलीट कर सकते हैं.