Gmail दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ई-मेल सेवा है. ज्यादातर एंड्रॉइड यूजर्स Gmail अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं शायद यही वजह है कि Google की इस ई-मेल सेवा पर हैकर्स की नजर सबसे ज्यादा रहती है. ऐसे में प्राइवेसी और पर्सनल डाटा का खतरा बना रहता है. इसे बचने के लिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने Gmail अकाउंट को सेफ रख सकते हैं. 

1. यूनीक और मज़बूत पासवर्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Gmail Account को हैकर्स से बचाने के लिए सबसे पहले एक मजबूत पासवर्ड तैयार कीजिए. एक से ज़्यादा साइटों पर, एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करने में खतरा है. अगर किसी एक साइट पर मौजूद आपके खाते का पासवर्ड हैक हो जाता है, तो उसका इस्तेमाल, दूसरी साइटों पर मौजूद आपके खातों में साइन इन करने के लिए किया जा सकता है. पासवर्ड में कैपिटल-स्मॉल, नंबर्स, स्पेशल कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करें. 

2. सॉफ़्टवेयर अपडेट करें

अगर आपका ब्राउजर, ऑपरेटिंग सिस्टम या ऐप्लिकेशन पुराने हो गए हैं, तो शायद सॉफ़्टवेयर हैकरों से सुरक्षित न रहे. अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए, सॉफ़्टवेयर को अपडेट रखें.

3. गैर-जरूरी ऐप्लिकेशन और ब्राउज़र के एक्सटेंशन हटाना

किसी डिवाइस पर जितने ज़्यादा ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाते हैं, उस पर जोखिम उतना ही बढ़ जाता है. संवेदनशील जानकारी को ऐक्सेस करने वाले डिवाइसों पर, सिर्फ़ ऐसे ऐप्लिकेशन और ब्राउज़र के एक्सटेंशन इंस्टॉल करें जिनकी आपको ज़रूरत है. अपनी निजी जानकारी को बेहतर ढंग से सुरक्षित रखने के लिए, अनजान ऐप्लिकेशन या अनजान सोर्स से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल न करें.

4. पासवर्ड शेयर न करें

Google कभी भी आपको ईमेल, मैसेज या फ़ोन करके पासवर्ड नहीं मांगता है. आपकी निजी या वित्तीय जानकारी मांगने वाले संदिग्ध ईमेल, मैसेज, फटाफट मैसेज या फ़ोन कॉल का जवाब न दें. इसके अलावा, संदिग्ध वेबपेजों पर अपनी निजी या वित्तीय जानकारी न डालें. ऐसी वेबसाइटों या लोगों से मिले ईमेल, मैसेज, वेबपेज या पॉप-अप में मौजूद लिंक पर क्लिक न करें जिन पर आपको भरोसा न हो.

5.  टू फैक्टर वेरिफिकेशन का इस्तेमाल 

हैकर्स की नजर से अपने Gmail अकाउंट को बचाने के लिए टू फैक्टर वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करें. जीमेल का ये सेफ्टी फीचर आपके अकाउंट पर सिक्योरिटी की एक और लेयर बना देते हैं, इस फीचर को इनेबल करने से यह फायदा होगा कि सिर्फ पासवर्ड डालने से ही आपका अकाउंट नहीं खुलेगा.