Gmail Account: जीमेल अकाउंट लॉक हो जाने पर कैसे करें लॉग इन , ये ट्रिक्स आ सकती हैं आपके काम
Gmail Account Lock: अगर आपका जीमेल अकाउंट किसी कारण से लॉक हो गया है, तो आप इस आसान ट्रिक की मदद से अपने अकाउंट का एक्सेस वापस हासिल कर सकते हैं.
Gmail का इस्तेमाल लगभग हर जगह किया जाता है. स्कूल, कॉलेज, ऑफिस सभी जगह मेल की जरूरत होती है. कई सारा डेटा हमारा यहां सेव भी होता है. ऐसे में अगर हमारा जीमेल अकाउंट लॉक हो जाता है तो ये काफी परेशानी का विषय हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे इसे फिक्स किया जा सकता है.
साइन इन का तरीका बदलकर
अगर किसी कारण से आपका जीमेल अकाउंट लॉक हो गया है या फर आप फिर से लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐसे में आप लॉग इन करने का तरीका बदल सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा. इसके बाद आपको रिकवरी के लिए OTP आपके ईमेल या फिर आपके मोबाइल नंबर पर रिसीव हो जाएगा.
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए तरीका
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऐसी स्तिथि में अकाउंट में वापस लॉग इन करना आसान हो सकता है . सभी एंड्रॉयड फोन गूगल अकाउंट से लिंक होते हैं, इसलिए इसे रिकवर करने का आसान तरीका है कि गूगल ऑथेन्टिकेटर ऐप का इस्तेमाल किया जाए. इससे आप आसानी से लॉग इन कर पाएंगे.
Apple Users ऐसे करें लॉग इन
अगर आप एक Apple User हैं और लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं आप अपने iPhone या फिर iPad की मदद से लॉग इन कर सकते हैं. जिस भी डिवाइस में आप पहले से लॉग इन हैं उसकी मदद लें. वहां आपसे रिकवरी के लिए डिवाइस पासवर्ड नहीं मांगा जाएगा. और इस की मदद से आप खुद को वेरीफाई कर सकते हैं. एप्पल के अलावा भी अगर आप किसी और डिवाइस से लॉग इन हैं तो उसकी मदद से आप खुद को वेरीफाई कर सकते हैं.