Whatsapp new feature text detection update : वॉट्सऐप यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार खुद को अपग्रेड कर रहा है. वॉट्सऐप ios के यूजर्स के लिए टेक्स्ट डिटेक्शन (Text Detection System) अपडेट रोल आउट कर रहा है. वॉट्सऐप के नए फीचर में अब आप इमेज में लिखे गए शब्द को भी कॉपी कर सकेंगे. फिलहाल इसे ios 23.5.77 के लिए अपडेट कर रहा है. यही नहीं, अब आप अपने वॉट्सऐप स्टेट्स पर ऑडियो नोट भी जल्द शेयर करेंगे. 

वॉट्सऐप पर ऐसे काम करेगा टेक्स्ट डिटेक्शन सिस्टम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉट्सऐप के इस नए फीचर में जब भी कोई यूजर टेक्स्ट वाली इमेज को खोलेगा तो उसमें एक नया बटन दिखाई देगा. ये बटन आपको इमेज से टेक्स्ट कॉपी करने की अनुमति देगा. प्राइवेसी को ध्यान में रखकर ये फीचर उन इमेज के लिए नहीं होगा जो 'view once' ऑप्शन के साथ भेजी गई है. गौरतलब है कि वॉट्सऐप ने आईओएस पर एक स्टिकर मेल टूल रिलीज किया था. इसके जरिए यूजर्स को इमेज को स्टिकर बनाकर भेज सकते हैं. 

वॉइस नोट को बना सकेंगे वॉट्सऐप स्टेट्स 

वॉट्सऐप ने टेक्स्ट इमेज फीचर के अलावा वॉइस नोट को वॉट्सऐप स्टेट्स में लगाने का फीचर भी रोल आउट किया है. ये  फीचर iOs  23.5.77 वर्जन में दिया गया है. इस फीचर के तहत अब यूजर्स वॉइस नोट को रिकॉर्ड करने के बाद स्टेट्स में शेयर कर सकते हैं. इसके लिए आपको आईफोन के ऐप स्टोर में जाकर वॉट्सऐप का नया वर्जन डाउनलोड करना होगा. आपको बता दें कि आप केवल 30 सेकंड के ही वॉइस नोट शेयर कर सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ऐसे स्टेट्स में शेयर कर सकेंगे वॉइस नोट

 

वॉट्सऐप स्टेट्स पर वॉइस नोट शेयर करने के लिए सबसे पहले आप वॉट्सऐप के स्टेट्स टैब पर जाएं. स्क्रीन के राइट साइड पैंसिल आइकन पर क्लिक करें . यहां पर आपको माइक्रोफोन आइकन नजर आएगा.  आइकन को दबाएं रखें और वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करना शुरू करें. 30 सेकंड का मैसेज रिकॉर्ड करने के बाद आइकन छोड़ दें. मैसेज को सुन लें यदि ठीक लगा तो वॉट्सऐप स्टेट्स पर सेंड आइकन पर क्लिक करें.