Apple के पिटारे में इस साल बहुत कुछ होगा शामिल, फैंस को भी है इन 6 प्रोडक्ट्स का लंबे समय से इंतजार
Written By: मोहिनी भदौरिया
Mon, Apr 10, 2023 02:09 PM IST
Apple Upcoming Product: Apple फैंस हर साल नए-नए गैजेट्स का इंतजार करते हैं. कंपनी इस साल भी कई सारे प्रोडक्ट्स पेश करने की तैयारी में है. साल 2022 में कंपनी ने iPhone 14 Series, 3 नई एप्पल स्मार्टवॉच, AirPods Pro, एक नया 10.9 इंच वाला iPad, Mac Studio, M3 MacBook Air, M2 13in Macbook Pro और कई अपडेट्स पेश किए थे. इनकी सालभर बिक्री के साथ-साथ खूब चर्चाएं हुईं. अब कुछ लीक्स में खुलासा हुआ है कि कंपनी अपने अपकमिंग इवेंट में Apple iPhone 15, AR/VR हैडसेट के अलावा बहुत कुछ पेश कर सकती है. आइए जानते हैं इस साल लॉन्च होने जा रहे कुछ फीचर्स के बारे में.
1/6
iPhone 15, iPhone 15 Pro
एप्पल ने बीते साल iPhone 14 सीरीज लॉन्च की थी. अब कंपनी जल्द ही iPhone 15 Series को लॉन्च करने की तैयारी में है. iPhone 15 को लेकर कई सारे लीक्स सामने आए हैं. कंपनी iPhone 15 की सीरीज को सितंबर में होने जा रहे इवेंट में पेश कर सकती है. इस सीरीज में iPhone 15 और iPhone 15 Pro के बारे में कुछ लीक्स सामने आई है. इन सीरीज में टाइटेनियम मिड-फ्रेम, सॉलिड-स्टेट वॉल्यूम बटन की सुविधा मिलेगी. साथ ही इनमें स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ डिस्प्ले में सबसे पतले बेजल्स मिल सकते हैं.
2/6
Apple Watch Series 9
इस साल एप्पल वॉच सीरीज 9 की भी घोषणा कर सकता है. हालांकि, इसका लुक, डिजाइन वॉच 8 की तरह हो सकता है. लेकिन इसमें थोड़े बदलाव भी ऐड किए जाएंगे, जैसे कि नया प्रोसेसर, पतले बेजल्स भी मिल सकते हैं. इसके अलावा नई एप्पल वॉच में नई हेल्थ फीचर, बेहतर बैटरी लाइफ जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं. साथ ही इसे WatchOS के साथ शिप किया जा सकता है.
TRENDING NOW
3/6
Apple Reality Pro AR/VR Headset
4/6
15 Inch MacBook Air
कंपनी इस साल 15 इंच वाले मैकबुक एयर को भी लॉन्च कर सकती है. मैकबुक एयर कॉम्पेक्ट होने के लिए जाना जा सकता है. लेकिन ऐसा लगता है कि क्यूर्टिनो की अब लाइअप में एक और मॉडल जुड़ सकता है, जो की कॉम्पेक्ट नहीं हो सकता. डिजाइन और फॉर्म फैक्टर के मामले में, नया मैकबुक एयर, 13 इंच वाले MacBook एयर की तरह हो सकता है. साथ ही इसमें M3 Processor मिल सकता है.
5/6
Mac Pro with M2 Ultra Chip
एप्पल इस साल सबसे पावरफुल मैक भी लॉन्च कर सकता है. इस साल Apple नए Mac Pro की भी घोषणा कर सकती है. M2 अल्ट्रा चिपसेट से लैस मैक प्रो, सबसे पावरफुल मैक हो सकता है. ये कस्टम एप्पल सिलिकॉन प्रोसेसर M2 अल्ट्रा पर बेस्ड हो सकता है, जिसमें 24 CPU कोर, 76 GPU कोर हैं और 192GB तक शेयर मेमोरी का सपोर्ट मिल सकता है.
6/6