Apple WWDC 2023: 15 इंच के MacBook Air में बहुत कुछ है खास, कीमत 1,24,900 रुपये से शुरू
Apple WWDC 2023:कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के मामले में काफी दमदार है. एप्पल ने इसे i7 प्रोसेसर से दोगुना तेज बताया है. Apple ने कहा कि यह 18 घंटों तक का बैटरी बैकअप देता है.
Apple WWDC 2023: टेक जगत की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल (Apple) ने अपने मेगा लाइव WWDC 2023 इवेंट में 15 इंच के MacBook Air को अनाउंस कर दिया है. इस 15 इंच के मैकबुक प्रो में 15.3 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है. दावा है कि इस रेंज के पीसी लैपटॉप के मुकाबले MacBook Air का रेजॉलूशन दोगुना और ब्राइटनैस 25 फीसदी ज्यादा है. यहां जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.
15‑inch MacBook Air के फीचर्स
- 15.3 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले
- 500 निट्स स्क्रीन ब्राइटनैस
- दावा है कि इस रेंज के PC लैपटॉप के मुकाबले MacBook Air का रेजॉलूशन दोगुना और ब्राइटनैस 25% ज्यादा है
- वीडियो कॉल के लिए 1080P कैमरा
- मैगसेफ चार्जिंग, कनेक्टिंग एक्सेसरीज के लिए दो थंडरबोल्ट पोर्ट्स
- 3.5mm का हेडफोन जैक
- 6K एक्सटर्नल डिस्प्ले
- 6 स्पीकर
- M2 चिप से है लैस
- 24GB तक है मेमरी
कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के मामले में काफी दमदार है. एप्पल ने इसे i7 प्रोसेसर से दोगुना तेज बताया है. Apple ने कहा कि यह 18 घंटों तक का बैटरी बैकअप देता है. इसे आसानी से iPhone के साथ पेयर किया जा सकता है. 15 इंच MacBook Air में 2TB तक स्टोरेज मिलता है. टच आईडी और मैजिक कीबोर्ड की खूबियां भी हैं.
15 इंच MacBook Air की भारत में कीमत
नए 15 इंच MacBook Air की कीमत अमेरिका में 1299 डॉलर कीमत है. इसे मिडनाइट, स्टारलाइट, स्पेस ग्रे और सिल्वर फिनिश कलर ऑप्शन में उतारा है. भारत में 15 इंच MacBook Air की कीमत 1 लाख 34 हजार 900 रुपए हो सकती है. फिलहाल भारतीय कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. एजुकेशन के लिए इसे 1 लाख 24 हजार 900 रुपए की शुरुआती कीमत में लाया गया है. कंपनी ने 13 इंच के मैकबुक एयर की कीमत को अब 1099 डॉलर पर समेट दिया है. वहीं, M1 एयर की कीमत 999 रुपए डॉलर कर दी गई है. MacBook Air 15 इंच को apple.com/in/store पर ऑर्डर किया जा सकता है. 13 जून से यह ग्राहकों को मिलने लगेगा.