Apple Macbook: एप्पल फैंस के लिए अच्छी खबर! इस साल दस्तक दे सकता है 15 इंच वाला मैकबुक- पढ़ें रिपोर्ट
Apple Macbook Air: अगर आप एप्पल के प्रोडक्ट्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं, तो आपके लिए ये अच्छी खबर हो सकती है कि Apple इस साल 15 इंच का मैकबुक एयर लॉन्च कर सकती है.
Apple Macbook Air: एप्पल लवर्स को उनके हर एक प्रोडक्ट का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. कंपनी अपने ऐसी ही लॉयल ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक टेक प्रोडक्ट लॉन्च भी करती रहती है. बीते साल कंपनी आईफोन 14 सीरीज, Airpods Pro से लेकर कई सारे प्रोडक्ट्स लेकर आई थी. साथ ही कंपनी iOS 16 समेत कई अन्य फीचर्स लेकर आई थी. अगर आप एप्पल के प्रोडक्ट्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं, तो आपके लिए ये अच्छी खबर हो सकती है कि Apple इस साल 15 इंच का मैकबुक एयर लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें.
मैकबुक के डिस्प्ले का इतना हो सकता है साइज
Apple इस साल अपना नया 15-इंच मैकबुक एयर लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है. हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इस साल एप्पल अपने ग्राहकों को यह गिफ्ट दे सकता है. हालांकि, एप्पलइंसाइडर की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन के अनुसार, एप्पल सिलिकॉन के साथ 12-इंच मैकबुक के 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद कम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुरमैन ने नए मैकबुक एयर के बारे में कोई अतिरिक्त विवरण नहीं दिया, लेकिन प्रदर्शन विश्लेषक रॉस यंग ने पिछले महीने दावा किया था कि तकनीकी दिग्गज के आपूर्तिकर्ता इस साल की पहली तिमाही में आगामी लैपटॉप के लिए 15.5 इंच के डिस्प्ले पैनल का प्रोडक्शन शुरू कर देंगे.
ऐसी हो सकती है डिजाइन
नए मैकबुक एयर के लेटेस्ट 13-इंच मॉडल के समान या समान डिजाइन होने की उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा, यह एम2 और एम2 प्रो चिप कई सारे ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है. बीते महीने, यह बताया गया था कि एप्पल निर्माता 15.5-इंच मैकबुक एयर विकसित कर रहा था जो 2023 के वसंत में लॉन्च हो सकता है.
14 और 16 इंच के मैकबुक प्रो मॉडल के बीच आकार में, यह अब तक का सबसे बड़ा मैकबुक एयर होगा और उम्मीद है कि इसमें मैगसेफ चार्जिंग पोर्ट, एक एडवांस स्पीकर सिस्टम और एक 1080 पिक्सल का कैमरा होगा.
05:25 PM IST